script

Vivo Y93 और Y95 स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Mar 15, 2019 04:27:37 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

अब कम कीमत में मिल रहे हैं Vivo Y93 औरY95 स्मार्टफोन
दोनों ही स्मार्टफोन में है 4030mAh की बड़ी बैटरी

vivo

Vivo Y93 और Y95 स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

नई दिल्ली: भारत में Vivo Y93 और Y95 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। अब Vivo Y93 के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की नई कीमत 11,990 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और32 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,990 रुपये कर दी गई है। दूसरी तरफ Vivo Y95 को अब 14,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। हमने जब दोनों स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन चेक की तो कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। लेकिन मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम की माने तो स्मार्टफोन्स बदली हुई कीमत के साथ ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध हैं।
Vivo Y93 फीचर्स

Vivo Y93 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच एचडी+ (720×1580 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ा जा सकता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच ओएस 4.5 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के बैक में दो कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/1.8 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4030 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Vivo Y95 फीचर्स

Vivo Y95 में 6.22 इंच (1520 x 720 पिक्सल) ‘हैलो फुलव्यू’ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो एफ2.0 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, सकेंडरी कैमरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4030 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करती है।

ट्रेंडिंग वीडियो