script5 कैमरे के साथ Vivo Z6 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स | Vivo Z6 5G Launched in China Check Price Features | Patrika News
मोबाइल

5 कैमरे के साथ Vivo Z6 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Vivo Z6 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च
स्नैपड्रेगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल
ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड FuntouchOS पर रन करता है फोन

नई दिल्लीFeb 28, 2020 / 02:18 pm

Pratima Tripathi

Vivo Z6 5G Launched in China Check Price Features

Vivo Z6 5G

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल कंपनी वीवो के Vivo Z6 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। लेटेस्ट डिवाइस को क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है और इसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी दी गई है। Vivo Z6 5G की शुरुआती कीमत 2,198 युआन (करीब 22,000 रुपये) रखी है और फोन 29 फरवरी से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन को इंटरस्टेलर सिल्वर और आइस एज कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को भारत में 5G या 4G सपोर्ट के साथ कब तक पेश करेगी।

Vivo Z6 5G कीमत

फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में उतारा है, जिसमें पहला 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और दूसरा 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 2,198 युआन (करीब 22,000 रुपये) और 2,598 युआन (करीब 26,000 रुपये) रखी गयी है। जरुरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

Vivo Z6 5G स्पेसिफिकेशन

Vivo Z6 5G स्मार्टफोन 6.57 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 व स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.74 है। फोन का रिजॉल्यूशन 1080×2080 पिक्सल है। वीवो ज़ेड6 5जी में स्नैपड्रेगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड FuntouchOS पर रन करता है। स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी दी गयी है, जिसकी मदद से हैवी गेमिंग के दौरान आप स्मार्टफोन गर्म नहीं होगा।

Vivo Z6 5G कैमरा

Vivo Z6 5G के रियर में चार कैमरा दिया जाएगा। इसमें पहला कैमरा 48 मैगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का होगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक में कैमरा मॉड्यूल के पास फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।

Vivo Z6 5G बैटरी और अन्य फीचर्स

पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 35 मिनट में 70 फीसदी फुल चार्ज हो जाएगी। कनेक्टिविटी और चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

Home / Gadgets / Mobile / 5 कैमरे के साथ Vivo Z6 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो