scriptXiaomi की इंडियन मार्केट में धाक! 70 फीसदी बढ़ी स्मार्टफोन्स की बिक्री | Xiaomi becomes most popular mobile brand in India | Patrika News
मोबाइल

Xiaomi की इंडियन मार्केट में धाक! 70 फीसदी बढ़ी स्मार्टफोन्स की बिक्री

Xiaomi ने 2017 की दूसरी तिमाही में 2.31 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की

Jul 10, 2017 / 12:24 pm

Anil Kumar

xiaomi mobile

xiaomi mobile

नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में जबरदस्त रेस्पॉन्स हासिल किया है। इस कंपनी ने साल 2017 की दूसरी तिमाही में 2.31 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की है। यह आंकड़ा पिछले साल की तिमाही की तुलना में 70 फीसदी अधिक है।



भारत में बढ़ी बिक्री
कंपनी का कहना है कि Xiaomi के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेई जून ने अपने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा है कि यह प्रौद्योगिकी में किए गए लगातार निवेश, ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री के एकीकरण और वैश्विक मार्केट विशेषकर भारतीय मार्केट में हुई बिक्री में बढ़ोतरी का नतीजा है।


यह भी पढ़ें
ये वेबसाइट कर रही है जिओ यूजर्स का डेटा लीक, जानिए कैसे करती है चोरी




इस साल 100 अरब यूआन का लक्ष्य
Xiaomi का कहना है कि उसने इस 100 अरब यूआन का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत शाओमी के संस्थापक ने 2018 में 10 करोड़ स्मार्टफोन्स बेचने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि Xiaomi के लिए एक नए अध्याय कि शुरुआत हुई है जिसके साथ ही जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं और हमारा भविष्य उज्जवल है।

Home / Gadgets / Mobile / Xiaomi की इंडियन मार्केट में धाक! 70 फीसदी बढ़ी स्मार्टफोन्स की बिक्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो