मोबाइल

Xiaomi ने लॉन्च किया देश का स्मार्टफोन Redmi 9A, जबर्दस्त फीचर्स वाला फोन ‘दाम में कम और काम में दम’

xiaomi india ने बजट सीरीज के अंतर्गत लॉन्च किया नवीनतम Redmi 9A स्मार्टफोन।
इस फोन की 5000 mAH बैटरी, AI कैमरा सेटअप, 6.53 इंच स्क्रीन है खास।
पिछले फोन की कीमत की तुलना में कम और लेटेस्ट सेटअप के साथ किया गया पेश।

नई दिल्लीSep 02, 2020 / 04:38 pm

अमित कुमार बाजपेयी

Xiaomi launches budget phone Redmi 9A in India

नई दिल्ली। Xiaomi ने भारत में एक और Redmi 9 सीरीज स्मार्टफोन ( new redmi smartphone ) लॉन्च किया है। देश का स्मार्टफोन नाम से पेश की गई यह नई डिवाइस बजट सेगमेंट में काफी लोकप्रिय Redmi 8A और Redmi 8A ड्युअल सीरीज के स्मार्टफ़ोन की जगह लेगा। रेडमी 9A ( Redmi 9A ) भारत में लॉन्च होने वाला Redmi 9 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी ने Redmi 9 और Redmi 9 Prime लॉन्च किए हैं। चूंकि Redmi 9A, Redmi 8A की ही तरह है, इसलिए यह एक सिंगल लेंस प्राइमरी कैमरा के साथ आता है और हम उम्मीद कर सकते हैं Redmi 9A Dual को बाद में लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में Redmi 9A को दो वैरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका पहला वैरिएंट 2GB RAM और 32GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 6799 रुपये रखी गई है। जबकि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले दूसरे वैरिएंट की कीमत 7499 रुपये तय की गई है।
इस डिवाइस की शुक्रवार 4 सितंबर को पहली सेल आयोजित की जाएगी। इस बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और इसे अमेज़न इंडिया की वेबसाइट, Mi.com और Mi Home के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने दावा किया है कि यह डिवाइस जल्द ही रिटेल स्टोर्स के माध्यम से भी उपलब्ध होगी।
https://twitter.com/hashtag/Redmi9?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कलर वैरिएंट के लिहाज से खरीदारों को इसमें तीन रंगों का विकल्प मिलेगा। इसमें मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी ब्लू कलर शामिल हैं।

Redmi 9A के स्पेशिफिकेशंस

Home / Gadgets / Mobile / Xiaomi ने लॉन्च किया देश का स्मार्टफोन Redmi 9A, जबर्दस्त फीचर्स वाला फोन ‘दाम में कम और काम में दम’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.