scriptXiaomi लेकर आई Redmi 5 की पहली सेल, जानिए इसके खास फीचर्स | Xiaomi Redmi 5 first sale on 20 March | Patrika News

Xiaomi लेकर आई Redmi 5 की पहली सेल, जानिए इसके खास फीचर्स

Published: Mar 19, 2018 04:36:28 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Xiaomi Redmi 5 की पहली सेल 20 मार्च को शुरू की जा रही है

Xiaomi Redmi 5

Xiaomi Redmi 5 की सेल इंतजार करने वालों के लिए यह खुशखबरी है। कंपनी अपने इस नए हैंडसेट की पहली सेल का आयोजन 20 मार्च को करने जा रही है। इस फोन के साथ ही कंपनी अपनी कई सारी डिवाइसेज की भी बिक्री 20 मार्च को ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर कर रही है। गौरतलब है शाआमी ने पिछले हफ्ते ही अपना नया किफायती हैंडसेट रेडमी 5 लॉन्च किया है। इस फोन की शुरूआती कीमत 7999 रुपए रखी गई हे। इस फोन को पहली बार अमेजन इंडिया और मीडॉटकॉम पर दोपहर 12 बजे बेचा जा रहा है।

 

भारत में इस फोन को 2 जीबी/3 जीबी/4 जीबी रैम वेरियंट में 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है। शाओमी इंडिया ने एक ट्वीट कर ऐलान किया है कि रेडमी 5 की 4 लाख से ज़्यादा यूनिट्स खरीदने के लिए उपलब्ध कराईं जाएंगी। इसके अलावा, चीनी निर्माता मी टीवी 4ए और मी टीवी4 के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट व फ्लिपकार्ट पर सेल का आयोजन किया जा रहा है।

 

रेडमी 5 की कीमत और आॅफर
भारत में रेडमी 5 क 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। इसके 3 जीबी/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। इसको आकर्षक लॉन्च ऑफर के तहत भी लाया गया है। इसके लिए रिलायंस जिओ की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं, अमेजन इंडिया व मीडॉटकॉम पर एसबीआई क्रेडिट कार्डधारकों को 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस फोन को ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और लेक ब्लू कलर में उतारा गया है।

 

Xiaomi Redmi 5 के स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में दो सिम लगती है तथा यह एंड्रॉयड नॉगट आधारित मीयूआई 9 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच एचडी+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दी गई है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 2 जीबी/3 जीबी/4 जीबी रैम और 16 जीबी व 32 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया जा रहा है। रेडमी 5 में अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है। इसमें आगे की तरफ एक ‘एलईडी सेल्फी लाइट’ फ्लैश मॉड्यूल के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा है। इस फोन में पावर देने के लिए 3300 एमएएच बैटरी दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो