मोबाइल

Valentine Day पर Xiaomi लॉन्च कर रही Redmi 5, यहां से करें बुकिंग

Valentine Day पर Xiaomi Redmi 5 को फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है

Feb 13, 2018 / 12:50 pm

Anil Kumar

शाओमी अपना 2018 का नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को Valentine Day के मौके पर लाया जा रहा है। यह नया फोन Xiaomi Redmi 5 है जिसको वेलेंटाइन डे पर उतारा जा रहा है। शाओमी इंडिया 14 फरवरी को एक इवेंट आयोजित करके इस फोन को लॉन्च कर रही है। इसके लिए कंपनी ने मीडिया को इनवाइट भेजा है। इनवाइट में बडे़ ‘5’ लोगो का इस्तेमाल किया गया है। शाओमी रेडमी 5 एक बजट स्मार्टफोन है जिसके बारे में सबकुछ 14 फरवरी को पता चल जाएगा। हालांकि यह कंपनी रेडमी 5 प्लस को भी लॉन्च कर सकती है।

 

Xiaomi 14 फरवरी को रेडमी 5 अथवा रेडमी 5 प्लस स्मार्टफोन को 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया जा सकता है। इस फोन को चीनी मार्केट में बीते साल दिसंबर में ब्लैक, गोल्ड, लाइट ब्लू, और रोज़ गोल्ड रंग में लॉन्च किया गया था।

 

इतनी होगी कीमत
शाओमी रेडमी 5 के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,100 रुपये), जबकि 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,100 रुपये) है। पिछले महीने इस फोन का 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट आया था। इसकी कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11,200 रुपये) है। शाओमी रेडमी 5 प्लस का 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज 999 चीनी युआन (करीब 10,200 रुपये) जबकि 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,299 चीनी युआन (करीब 13,200 रुपये) में मिलेगा। भारत में इस हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।

शाओमी रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस स्पेसिफिकेशंस
ड्यूल सिम वाले शाओमी रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस लगभग एक जैसे हैं। रेडमी 5 में एक 5.7 इंच एचडी+ (720×1440 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है जबकि रेडमी 5 प्लस में एक 5.99 इंच फुल एचडी+ (1080×2160 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है। रेडमी 5 में एक स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है जबकि रेडमी 5 प्लस में एक स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी 5 में 2 जीबी व 3 जीबी रैम जबकि रेडमी 5 प्लस में 3 जीबी रैम व 4 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेंगे।

 

एक जैसा कैमरा सेटअप
इन दोनों ही हैंडसेट्स एक जैसा कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और फ्लैश के साथ आता है। जबकि फोन में आगे की तरफ सॉफ्ट लाइट फ्लैश मॉड्यूल के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी फोन में ब्यूटीफाई 3.0 ऐप की जोर देकर तारीफ़ कर रही है। इसके जरिए पोर्ट्रेट इमेज को बेहतर करने का दावा किया गया है।

 

16 जीबी या 32 जीबी स्टोरेज
शाओमी रेडमी 5 में 16 जीबी या 32 जीबी स्टोरेज का आॅप्शन होगा। इसके अलावा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रेडमी 5 प्लस में 32 जीबी या 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है और एक्सपेंडेबल सपोर्ट भी है। रेडमी 5 में एक 3300 एमएएच बैटरी है जबकि रेडमी 5 प्लस में 4000 एमएएच बैटरी है।

Home / Gadgets / Mobile / Valentine Day पर Xiaomi लॉन्च कर रही Redmi 5, यहां से करें बुकिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.