scriptZebronics ने नया साउंडबार किया लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स | Zebronics launches new soundbar with Dolby Digital Plus in India | Patrika News
मोबाइल

Zebronics ने नया साउंडबार किया लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Zebronics ने नया साउंडबार किया लॉन्च
29,999 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा जेब-जूक बार 9000 प्रो

नई दिल्लीJan 24, 2020 / 11:10 am

Pratima Tripathi

Zebronics launches new soundbar with Dolby Digital Plus in India

Zebronics launches new soundbar

नई दिल्ली: ऑडियो एसेसरी बनाने वाली कंपनी जेब्रोनिक्स ने एक प्रीमियम साउंडबार सीरीज शुरू की, जिसमें जेब-जूक बार 9000 प्रो डोल्बी साउंडबार शामिल है। इसकी खासियत यह है कि यह थिएटर के साथ आता है, जो आवाज का बेहतर अनुभव प्रदान करता है, जिससे यह डिवाइस घर पर ही थियेटर का मजा लेने वालों के लिए शानदार है। कंपनी ने कहा कि जेब-जूक बार 9000 प्रो 29,999 रुपये की कीमत पर पूरे भारत में प्रमुख खुदरा दुकानों पर उपलब्ध है।

साउंडबार का डिजाइन भी बेहद आकर्षक है। जेब-जूक बार 9000 प्रो को 120 आरएमएस आउटपुट के साथ साफ, तेज व शानदार आवाज के साथ डिजाइन किया गया है। कंपनी के अनुसार, इस डिवाइस की ध्वनि में वह गहराई है कि यह हर दृश्य को जीवंत बनाने का काम करती है। डॉल्बी डिजिटल प्लस सर्टिफिकेशन यूजर्स को सराउंड साउंड का अनुभव देता है, जिससे यह और भी जीवंत हो जाता है।

मॉडल एक वॉल माउंट के साथ भी आता है, जो यूजर्स के लिए किसी भी तरह के झंझट के बिना मनोरंजन प्रदान करता है। साउंडबार में एचडीएमआई (एआरसी) और ऑप्टिकल इनपुट के साथ ही वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे वायरलेस बीटी, यूएसबी/एयूएक्स/एचडीएमआई है। स्पीकर में मीडिया/वॉल्यूम नियंत्रण के साथ एक एलईडी डिस्प्ले भी है, जिसे रिमोट के साथ पैक किया गया है।

जेब्रोनिक्स के निदेशक प्रदीप दोषी ने एक बयान में कहा, “हम एक ऐसा ब्रांड हैं, जिसने हमेशा उत्पादों के साथ प्रौद्योगिकी में क्रांति लाने पर ध्यान दिया है।” दोषी ने कहा, “उदाहरण के लिए हमारी नवीनतम साउंडबार श्रृंखला को ही ले लीजिए, जो ध्वनि के मामले में आपको पैसा वसूल अनुभव प्रदान करता है। अगर आप इससे भी बेहतर की तलाश में हैं तो हमारे साउंडबार डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ जा सकते हैं, जो सुनने के समग्र अनुभव को बढ़ाता है। यह वास्तव में ऑडियो स्पष्टता और थियेटर का ऐसा अनुभव है, जो आपके लिविंग रूम में बेहतर साउंड क्वालिटी का अनुभव प्रदान करता है।”

इसके अलावा कंपनी ने बजट के अनुकूल अन्य शक्तिशाली साउंडबार मॉडल भी लॉन्च किए हैं। इनमें जेब-जूक बार 4000 शामिल है, जिसमें 80 वॉट आरएमएस दिया गया है। वहीं जेब-जूक बार 5000 में 120 वॉट आरएमएस और जेब-जूक बार 6000 डीडब्ल्यूएस प्रो में 160 वॉट आरएमएस के साथ एक वायरलेस सबवूफर भी उपलब्ध है। कंपनी भारत में आईटी और गेमिंग संबंधी उपकरणों के साथ ही ध्वनि समाधान (साउंड सॉल्यूशन), मोबाइल/जीवनशैली और निगरानी उत्पादों का प्रमुख ब्रांड है।

Home / Gadgets / Mobile / Zebronics ने नया साउंडबार किया लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो