scriptनूबिया ने उतारा 4000mAH बैटरी वाला Nubia V18 स्मार्टफोन | ZTE Nubia V18 with 4000 mAh battery launched | Patrika News

नूबिया ने उतारा 4000mAH बैटरी वाला Nubia V18 स्मार्टफोन

Published: Mar 23, 2018 09:57:46 am

Submitted by:

Anil Kumar

Nubia V18 में Maverick वॉयस असिस्टेंट दिया गया है

Nubia V18

जेडटीई के सब-ब्रांड नूबिया ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Nubia V18 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीन में उतारा है। नूबिया वी18 की सबसे खास बात इसमें दिया गया 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.01 इंच डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इस फोन में पीछे की तरफ एक ड्यूल-कैमरा सेटअप है। इसमें कंपनी का Maverick वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए हैं।


नूबिया वी18 स्मार्टफोन को स्टोन ब्लैक, स्पेस गोल्ड और नेबुला रेड कलर वेरियंट में लाया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब (13,400 रुपये) रखी गई है। इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू की जा चुके हैं और इसकी बिक्री 29 मार्च से की जा रही है।


Nubia V18 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
नूबिया वी18 में ड्यूल सिम सपोर्ट है। कंपनी ने इसमें 6.01 इंच (1080×2160 पिक्सल) फुल एचडी+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है। यह फोन एंड्रॉयड नॉगट ओएस पर आधारित नूबिया यूआई 5.1 ओएस पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में एक 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, अड्रेनो 506 जीपीयू और 4 जीबी रैम दिए गए हैं। कंपनी ने नूबिया वी18 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ और अपर्चर एफ/2.2 के साथ दिया है। फोन में आगे की तरफ, अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 8 मेगापिक्सल कैमरा है।

 

Quantum हाइटेक ने पेश किया ब्लूटूथ स्पीकर QHM 6333, कीमत 1350 रुपए

 

64 जीबी इनबिल्ट मेमोरी

स्मार्टफोन में 64 जीबी इनबिल्ट मेमोरी दी गई है जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी) तक बढ़ा सकते हैं। नूबिया वी18 में 4000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए हैं। इस स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, कंपास, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। इसमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर है। नूबिया वी18 एक स्लिम स्मार्टफोन है जिसका कुल वजन 170 ग्राम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो