scriptबीएसएफ के 19 जवान निकले Corona Positive, मची खलबली | 19 BSF soldiers found corona positive in Hoshiarpur Punjab | Patrika News

बीएसएफ के 19 जवान निकले Corona Positive, मची खलबली

locationमोहालीPublished: Jul 26, 2020 10:28:04 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

डिप्टी मेडिकल कमिश्नर और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पांच कर्मचारियों को भी कोविड-19

Corona: सौराष्ट्र-कच्छ में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, राजकोट में कोरोना के 59 नए मरीज, भावनगर में 39

Corona: सौराष्ट्र-कच्छ में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, राजकोट में कोरोना के 59 नए मरीज, भावनगर में 39

होशियारपुर। जिले में रविवार को 829 नमूनों की रिपोर्ट आई है। इनमें से 44 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. जसवीर सिंह ने बताया कि इनमें फ्रंटलाइन पर काम कर रहे डिप्टी मेडिकल कमिश्नर (डीएमसी) डॉ. सतपाल गोजरा भी शामिल हैं, जो ट्रूनॉट मशीन से हुए टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।
कहां से कितने मरीज

उन्होंने बताया कि एक मरीज पी.जी.आई. चंडीगढ़ से रिपोर्ट हुआ है, 19 केस बी.एस.एफ. कैम्प खडक़ां से संबंधित हैं। 9 केस गढ़ंशकर ब्लाक से, 5 केस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों के, 2 केस दसूहा से, 1 हारटा बडला से, 1 केस पोसी से, होशियारपुर शहर में 1 केस बंजरबाग व एक अन्य शंकर नगर व 3 केस ट्रूनाट मशीन से सामने आए हैं, जो कि जिले के अलग-अलग ब्लाक से संबंधित है। यह सभी मरीज पॉजिटिव मरीजों के संपर्क वाले हैं। उन्होंने कहा कि 801 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 54 केस इनवैलिड पाए गए है।
231 एक्टिव केस

उन्होंने कहा कि आज 164 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक अब तक 26062 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 24736 व्यक्तियों के सैंपल नैगेटिव पाए गए हैं। कुल पॉजिटिव केस की गिनती 503 हो गई है जिनमें से एक्टिव केस 231 हैं। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि सावधानी अपना कर ही कोरोना वायरस से सुरक्षित रहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 259 मरीज कोरोना वायरस पर फतेह पा चुके हैं। लोगों के सहयोग से कोविड-19 पर हम जल्द ही फतेह पा लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो