मोहाली

पंजाब में Coronavirus के मरीज एक कम 100, मोहाली में ही 26 रोगी

मंगलवार को पठानकोट में 5 और मोगा में 3 मामले संक्रमित पाए गए

मोहालीApr 07, 2020 / 08:23 pm

Bhanu Pratap

Coronavirus

मोहाली। पंजाब में कोरोनावयरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को पठानकोट में 5 और मोगा में 3 मामले संक्रमित पाए गए। कोरोनावायरस से 14 जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या 99 हो गई है। आधे से अधिक पंजाब में कोविड-19 का प्रकोप है। मोहाली में सर्वाधिक 27 कोरोनावायरस के मरीज हैं। ऐसे में सरकार का चिन्तित होना स्वाभाविक है। तब्लीगी जमात के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है।
नमूने और मामले का विवरण

1.अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 2559

2. सत्यापन के लिए प्रस्तुत नमूनों की संख्या 2559

3.रोगियों की संख्या अब तक सकारात्मक पाई गई 99

4.रोगियों की संख्या नकारात्मक पाई गई 2204
5. रिपोर्ट का इंतजार 256

6. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14

7. सक्रिय मामले 77

8. गंभीर रोगियों की संख्या 02

9. गंभीर परिस्थितियों और वेंटिलेटर पर मरीज 01
10.मौतों की कुल संख्या 08

7 अप्रैल को सकारात्मक मामले दर्ज किए गए

1.पठानकोट 05 (सकारात्मक मामले संपर्क के कारण)

2.मोगा 03

पुष्ट मामलों की संख्या

1.एसएएस शहर (मोहाली) 26 (मृत्यु-1)
2.एसबीएस शहर (नवांशहर) 19 (मृत्यु-1)

3. अमृतसर 10 (मृत्यु-2)

4. होशियारपुर 07 (मृत्यु-1)

5. पठानकोट 07 (मृत्यु-1)

6. जालंधर 06

7. लुधियाना 06 (मृत्यु-2)

8. मानसा 05

9. मोगा 04
10. रोपड़ 03

11.फतेहगढ़ साहिब 02

12 पटियाला 01

13. फरीदकोट 01

13. बरनाला 01

14. कपूरथला 01
कुल 99, ठीक हुए-14, मृत्यु-8
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.