scriptकश्मीरी छात्रों का उत्तराखंड से पलायन, पंजाब के मोहाली में दर्जनों विद्यार्थियों ने गुरुद्वारे में ली शरण | kashmiri students took refuge in Mohali after pulwama attack | Patrika News
मोहाली

कश्मीरी छात्रों का उत्तराखंड से पलायन, पंजाब के मोहाली में दर्जनों विद्यार्थियों ने गुरुद्वारे में ली शरण

पंजाब सरकार ने पूरी सुरक्षा देने का वादा किया था जिससे दूसरे राज्यों से भी कश्मीरी छात्र यहां आ रहे है…
 

मोहालीFeb 18, 2019 / 08:14 pm

Prateek

file photo

file photo

(चंडीगढ़,मोहाली): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद दर्जनों कश्मीरी छात्रों ने उत्तराखंड से पलायन करके पंजाब के मोहाली में शरण ली है। सभी छात्र मोहाली के गुरुद्वारा सिंध शहीदां में रह रहे हैं। पंजाब पुलिस द्वारा उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है। गुरूद्वारा प्रबंधकों की ओर से इन विद्यार्थियों के रहने व खाने का प्रबंध किया जा रहा है।


पुलवामा हमले के बाद पंजाब के विभिन्न शहरों में रहकर पढ़ाई करने वाले कश्मीरी विद्यार्थियों को जहां कई संगठनों द्वारा कथित तौर पर परेशान किया जा रहा है, वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गत दिवस सार्वजनिक बयान में कहा था कि पंजाब सरकार कश्मीरी विद्यार्थियों को हर तरह की सुरक्षा प्रदान करेगी, जिसके चलते पड़ोसी राज्यों के विद्यार्थी भी पंजाब में आने शुरू हो गए हैं।


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे कश्मीरी विद्यार्थी रविवार देर रात मोहाली के गुरूद्वारा सिंघ शहीदां में पहुंचने शुरू हुए। सोमवार शाम तक देहरादून व आसपास के इलाकों से चार दर्जन से अधिक कश्मीरी विद्यार्थी मोहाली पहुंच चुके थे, जिनमें छह लड़कियां भी शामिल हैं। कश्मीरी छात्रों के प्रतिनिधि क्वाजा ईदरत ने बताया कि पुलवामा हमले के बाद उन्हें वहां कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते खालसा एड संस्था द्वारा उन्हें गाडिय़ों से सुरक्षित तरीके से मोहाली पहुंचाया गया। इन छात्रों ने मोहाली की उपायुक्त गुरप्रीत कौर सपड़ा से भी मुलाकात की।

Home / Mohali / कश्मीरी छात्रों का उत्तराखंड से पलायन, पंजाब के मोहाली में दर्जनों विद्यार्थियों ने गुरुद्वारे में ली शरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो