script3 हजार के लिए मजदूर ने ठेकेदार के बेटे का किया अपहरण | Labourer kidnaps Contractor son for three thousand rupees in panjab | Patrika News

3 हजार के लिए मजदूर ने ठेकेदार के बेटे का किया अपहरण

locationमोहालीPublished: Aug 03, 2017 12:15:00 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

मोहाली में पैसे नहीं देने पर मजदूर ने एक खतरनाक कदम उठाया।

kidnaping

अपहण

मोहाली। मोहाली में पैसे नहीं देने पर मजदूर ने एक खतरनाक कदम उठाया। मजदूरी के तीन हजार रुपए नहीं देने पर एक मजदूर ने ठेकेदार के तीन साल के बेटे को अगवा कर लिया है। आरोपी ने फोन करके ठेकेदार को धमकी दी है कि अगर उसका पैसा नहीं मिला तो बेटे को मार देगा। ठेकेदार की शिकायत के बाद अब पंजाब पुलिस आरोपी के मोबाइल के आखिरी लोकेशन बिहार और यूपी के बार्डर पर ट्रेन के आधार पर तलाश कर रही है।
फोन कर मांगी फिरौती
मंगलवार को शिवा ने ठेकेदार विश्राम को फोन किया और उसे बेटे के बारे में बताया। शिवा ने कहा कि अगर उसे तीन हजार रुपए नहीं मिले तो वह उसके बेटे को मार देगा। जब विश्राम ने पैसा देने का पता पूछा तो शिवा ने कहा कि कुछ समय बाद बताए और फोन काट दिया।
छह महीने पहले काम करना शुरु किया
मामला पंजाब के कुराली का है, जहां पेशे से मकानों की रंगाई करने वाले ठेकेदार विश्राम ने छह महीने पहले शिव नाम के लड़के को काम पर रखा था। और उसे एक हजार रुपए महीने पगार देता था। शनिवार को शिवा ने ठेकेदार से तीन हजार रुपए मांगे लेकिन नहीं मिलने पर दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद शिव बगैर कुछ कहे चला गया। रविवार को शिवा फिर विश्राम के घर पहुंचा और उसके बेटे को टॉफी दिलाने के बहाने बाहर लेकर गया। रात नौ बजे तक जब दोनों नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरु कर दी।
मुगल सराय पर मिला आखिरी लोकेशन
मामले की जांच कर रहे पंजाब पुलिस से एसआई शिमरनजीत ने कहा कि जिस नंबर से शिवा ने फोन किया वह मंगलवार शाम से ही बंद है। मोबाइल का आखिरी लोकेशन बिहार और यूपी के बार्डर मुगल सराय के पास आई थी। पंजाब पुलिस बच्चे को रिहा कराने में जुटी है। पुलिस इसके लिए साइबर सेल और अन्य राज्यों से भी सहायता ले रही है। हम जल्द ही बच्चे को सुरक्षित वापस लेकर आएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो