scriptएनआरआई होटल कारोबारी ने दिन दहाड़े पत्नी को गोलियों से भूना | NRI hotel businessman roamed his wife with bullets in the day | Patrika News

एनआरआई होटल कारोबारी ने दिन दहाड़े पत्नी को गोलियों से भूना

locationमोहालीPublished: Oct 22, 2017 09:23:33 pm

पंजाब के मोहाली में आज दिन दहाड़े एक एनआरआई होटल संचालक ने मामूली बहस के बाद अपनी पत्नी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया

shot

चंडीगढ़ । पंजाब के मोहाली में आज दिन दहाड़े एक एनआरआई होटल संचालक ने मामूली बहस के बाद अपनी पत्नी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। घटना मोहाली के फेज-10 स्थित मानव मंगल स्कूल के निकट की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार मोहाली के होटल सराओ का मालिक निरंकार सिंह दीपावली के अवसर पर विदेश से मोहाली आया हुआ था। आज सुबह करीब साढे दस बजे वह अपने ही होटल के मैनेजर की गाड़ी लेकर घर गया। कुछ समय बाद निरंकार सिंह अपनी पत्नी कुलवंत कौर के साथ गाड़ी में सवार होकर चंडीगढ़ स्थित पीजीआई जाने की बात कहकर घर से निकला। परिजनों के अनुसार दोनों पति-पत्नी जब घर से बाहर निकल रहे थे तो उनमें किसी बात को लेकर आपस में बहस चल रही थी। इसके बावजूद वह कार में सवार होकर निकल गए।

निरंकार सिंह व उसकी पत्नी कुलवंत कौर जब मानव मंगल स्कूल के निकट पहुंचे तो उसने कार को एक साइड में लगाकर एक के बाद एक पत्नी पर छह गोलियां दाग दी। बताया जाता है कि कुलवंत कौर को चार गोलियां लगी जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गई।

गोलियों की आवास सुनकर भारी संख्या में वहां काम करने वाले मजदूर तथा आसपास के लोग जमा हो गए। जिन्होंने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने निरंकार सिंह को अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कहा कि दोनों में किसी बात को लेकर बहस इतनी बढ़ी की उसने पत्नी पर फायर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सडक़ हादसे में होमगार्ड के पलटून कमांडर की मौत

पंजाब के जालंधर में हुए सडक़ हादसे ने एक घर का चिराग बुझा दिया। बस स्टैंड के पास स्थित रणजीत नगर में आज सुबह सडक़ हादसे दौरान पंजाब होमगार्ड के पलटून कमांडर की मौत हो गई। घर से पैदल जा रहे मृतक राम लाल को किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बारे में पता चलते ही पुरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो