scriptचलती स्कूटी पर रील बनाने के चक्कर में 10वीं के छात्र की गई जान, बहनों का रो-रोकर बुरा हाल | 10th class student killed in Moradabad while making reel on moving scooter | Patrika News
मुरादाबाद

चलती स्कूटी पर रील बनाने के चक्कर में 10वीं के छात्र की गई जान, बहनों का रो-रोकर बुरा हाल

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तीन युवकों को रील बनाने का ऐसा शोक था कि रील बनाना उन तीनों के लिए भारी पड़ गया और इस हादसे में 10वीं क्लास के एक लड़के की मौत हो गई।

मुरादाबादSep 05, 2024 / 02:54 pm

Mohd Danish

10th class student killed in Moradabad while making reel on moving scooter

10th class student killed in Moradabad while making reel on moving scooter

Moradabad News Today: मुरादाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चलती स्कूटी पर रील बनाने की वजह से 10वीं के छात्र की जान चली गई। जबकि उसके दो दोस्त बुरी तरह से घायल हो गए। तीनों दोस्त रील बनाने में इतना खो गए कि उनकी स्कूटी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। तीनों दोस्त सड़क पर जा गिरे। दो दोस्तों को चोटें आई। जबकि उनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों साथी उसको अस्पताल लेकर पहुंच गए। यहां डॉक्टर ने उनके तीसरे दोस्त को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

ये था पूरा मामला

दरअसल, सुभाष ठाकुर उर्फ लल्ला ठाकुर का 13 साल को बेटा अमन ठाकुर नगर के इंटर कॉलेज में कक्षा दसवीं का छात्र था। बुधवार की शाम को अमन अपने साथी प्रियांशु और अर्श अहमद के साथ स्कूटी से नया मुरादाबाद गया था। स्कूटी अमन चला रहा था। इस दौरान तीनों दोस्त मोबाइल से रील बनाने लगे और अचानक स्कूटी बेकाबू हो गई। बेकाबू हुई स्कूटी सड़क के किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई।

बहनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे में स्कूटी चला रहे अमन ठाकुर को गंभीर चोटें आईं और बाकी दोनों छात्र मामूली रूप से घायल हो गए। बाकी दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल अमन ठाकुर को जैसे तैसे ई-रिक्शा में डालकर निजी अस्पताल में ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। अमन ठाकुर की मौत के बाद उसके परिवार में उसकी चार बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News/ Moradabad / चलती स्कूटी पर रील बनाने के चक्कर में 10वीं के छात्र की गई जान, बहनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो