scriptA young man beat his parents in Moradabad | Moradabad: सास-ससुर ने बहु को बचाया तो बेटे ने पीट दिया मां-बाप को, हैरान करने वाली है पूरी घटना | Patrika News

Moradabad: सास-ससुर ने बहु को बचाया तो बेटे ने पीट दिया मां-बाप को, हैरान करने वाली है पूरी घटना

locationमुरादाबादPublished: Sep 21, 2023 06:13:50 pm

Submitted by:

Mohd Danish

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन्स मोहल्ला खालसा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी पत्नी को पीट रहा था। यह देख सास-ससुर ने बहु को बचाने की कोशिश की तो बेटे ने माता-पिता को भी पीटना शुरू कर दिया।

A young man beat his parents in Moradabad
Moradabad: पत्नी के साथ-साथ युवक ने अपने माता-पिता को भी पीटा
Moradabad Today News: गुरुवार को सुबह लगभग 11:00 बजे सोनू 28 पुत्र संजीव की उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। इसके बाद सोनू ने अपनी पत्नी को बुरी तरीके से पीटना शुरू कर दिया। बहु को पीटता देख सास-ससुर ने बचाने की कोशिश की। इस बात पर सोनू को इतना गुस्सा आ गया की उसने अपने माता-पिता पर भी हाथ उठा दिया और उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.