नामकरण कार्यक्रम में चली गोलियां, पिता समेत 2 की हत्या, कई घायल
गांव से बाहर खेत में लगा ली फांसी
यहां बता दें कि बहजोई थाना क्षेत्र के गांव भरतपुर निवासी धर्मपाल अपने दो साथी कमल और शकील के साथ मिलकर 17 जुलाई को चंदौसी अदालत से पेशी के बाद लौटते वक्त दो सिपाहियों की हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस ने शनिवार की रात बंदी कमल को मुठभेड़ में मार गिराया था लेकिन, धर्मपाल और शकील अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। वहीँ आज इस धर्मपाल के बड़े भाई उदयवीर पुत्र देशराज ने गांव के बाहर एक खेत में आम के पेड़ पर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी खबर फैलते परिजनों में कोहराम मच गया।
UP Supplementary Budget 2019-20: गंगा एक्सप्रेस-वे बनने के बाद मिलेगी इस शहर के लोगों को बड़ी राहत
जांच शुरू
वहीँ उधर सूचना मिलते ही सीओ चंदौसी पूनम मिश्रा फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंची और परिजनों से जानकारी ली। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।