scriptMoradabad News : चर्चित हत्याकांड के आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित तीन पर गैंगस्टर की कार्रवाई | Action under Gangster Act against three including former block chief | Patrika News

Moradabad News : चर्चित हत्याकांड के आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित तीन पर गैंगस्टर की कार्रवाई

locationमुरादाबादPublished: Jun 02, 2023 02:07:40 pm

Submitted by:

Ujjwal Srivastava

सिविल लाइंस थाना प्रभारी की तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया केस मंडल की अलग अलग जेल में बंद हैं तीनों आरोपी

Moradabad News : चर्चित हत्याकांड के आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित तीन पर गैंगस्टर की कार्रवाई

Moradabad News : चर्चित हत्याकांड के आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित तीन पर गैंगस्टर की कार्रवाई

पत्रिका संवाददाता मुरादाबाद : शहर के चर्चित दो हत्याकांड का आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख और उसके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज़ किया गया हैं। सिविल लाइंस थाना प्रभारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं। तीनों आरोपी मुरादाबाद मंडल की अलग अलग जेल में बन्द हैं।
दीनदयाल नगर का रहने वाला पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक को पुलिस ने 24 मार्च 2023 को अपहरण के प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया थां। पुलिस ने कुछ दिन बाद ही कुशांक गुप्ता और शहर के चर्चित सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए केशव सरन शर्मा. विकास शर्मा. खुशवंत उर्फ भीम चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया थां। आरोपीयों के जेल जानें के बाद जिले के अलग-अलग थानों में लगभग 14 केस आरोपीयों के खिलाफ दर्ज किए गए थें।
पुलिस द्वारा पहले पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक और केशव सरन शर्मा की हिस्ट्रीशीट खोली गईं थीं। इसके बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह को रिपोर्ट भेजी गई थीं। जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गईं।
थाना प्रभारी सिविल लाइन आरपी शर्मा की तहरीर के आधार पर गुरूवार को आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक. खुशवंत उर्फ भीम और शूटर केशव सरन शर्मा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज़ किया गया हैं। क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अर्पित कपूर के अनुसार कुशांक गुप्ता हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया गया हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो