मुरादाबाद

CM YOGI के दूत ने इस शहर के अधिकारीयों को दिए पूरे नम्बर

Highlights

दो दिन के दौरे पर आए थे एडीजी
जेल और थानों को किया था चेक
ट्रैफिक सिस्टम को सराहा

मुरादाबादOct 23, 2019 / 05:37 pm

jai prakash

मुरादाबाद: दो दिवसीय दौरे पर आए एडीजी सतर्कता विभाग कमल सक्सेना ने आज पुलिस लाइन में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से जनपद की कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर फीडबैक लिया। वहीँ उन्होंने इसके बाद आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि दो दिन के दौरे में ये जानने की कोशिश की गई कि सरकार द्वारा जितनी भी योजनायें चल रहीं है उन्हें क्रियान्वित करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन समन्वय है या नहीं। इसके अलावा जनता को उनका लाभ मिल रहा है या नहीं।

यह भी पढ़ें बेटे ने पिता से इस काम को करने को किया मना, पिता ने उठा लिया खौफनाक कदम, फिर मच गयी चीख-पुकार

की तारीफ़

उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन के कार्यों की तारीफ़ की,उन्होंने विकास कार्यों और ट्रैफिक सुधार को लेकर उठाए गए क़दमों पर संतोष जताया और कहा कि लोगों को लाभ मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि निरीक्षण का मतलब कमियां ढूंढना बिलकुल नहीं है। कुछेक जगह सुधार की गुंजाइश उसको लेकर निर्देश दे दिए गए हैं। उन पर भी काम होगा।

यह भी पढ़ें शुगर मिल में अचानक फटा बॉयलर तो कर्मचारी का हुआ ऐसा हाल- देखें वीडियो

किया था निरीक्षण

यहां बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर आए एडीजी कमल सक्सेना ने पहले दिन थानों के निरीक्षण के साथ ही जेल का भी दौरा किया था। उन्होंने लोगों से मिलने पर उनसे पुलिस प्रशासन के साथ तालमेल बढ़ाने की अपील की थी। साथ ही आगामी पर्वों पर आपसी भाई चारे को बनाए रखने की अपील की थी।

Home / Moradabad / CM YOGI के दूत ने इस शहर के अधिकारीयों को दिए पूरे नम्बर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.