scriptअमरीका व भारत के इन राजघरानों के बीच हुआ यह करार, इन उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा, देखें तस्वीरें | Patrika News
मुरादाबाद

अमरीका व भारत के इन राजघरानों के बीच हुआ यह करार, इन उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा, देखें तस्वीरें

5 Photos
6 years ago
1/5

हवाई संयुक्त राज्य अमरीका का प्रशान्त महासागर के मध्य में स्थित एक प्रान्त है। यह अमेरिका का अकेला प्रांत है जो पूरी तरह द्वीपों से ही बना हुआ है और हवाई द्वीप समूह के अधिकांश द्वीप इसी प्रांत में सम्मिलित हैं। हवाई बहुत ही पुराना राजघराना है।

2/5

संधि पत्र पर भारत के राजघराने रामपुर की ओर से नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने हस्ताक्षर किये हैं। जबकि अमरीका के राजघराने हवाई के चांसलर कर्नल माइकल थोरनले ने हस्ताक्षर किये हैं। भारत और अमरीका के राजघरानों के बीच पहली बार यह समझौता हुआ है जो बेहद महत्वपूर्ण है ।

 

3/5

नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने बताया कि यह बहुत ही गर्व का क्षण है। इस गैर राजनीतिक संधि के तहत दोनों रियासतों की कला, संस्कृति, फिल्म, फैशन, विरासत, खानपान और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त रूप से प्रयास होंगे।

4/5

उन्होंने बताया कि दोनों राजघरानों के बीच समझौते हेतु लम्बी प्रकिया अपनाई गई है और यह बहुत ही महत्वपूर्ण व सार्थक साबित होगा। इसके अगले कार्यक्रमों और रणनीति को शीघ्र ही अंतिम रूप दिया जायेगा।

5/5
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.