scriptAjay reached Moradabad from Bangladesh with mother and brother | Moradabad News: मां-भाई के साथ बांग्लादेश से मुरादाबाद पहुंचा अजय, बोला- वीजा बनवाकर जल्द जूली भी आएगी | Patrika News

Moradabad News: मां-भाई के साथ बांग्लादेश से मुरादाबाद पहुंचा अजय, बोला- वीजा बनवाकर जल्द जूली भी आएगी

locationमुरादाबादPublished: Jul 25, 2023 09:38:54 pm

Submitted by:

Aniket Gupta

Moradabad News: मां सुनीता और भाई विजय अपने बड़े भाई अजय को लेकर बांग्लादेश से पहुंचा मुरादाबादढाई महीने बाद अजय बांग्लादेश से बॉर्डर कर भारत लौट आया है। वह सोमवार देर शाम को मुरादाबाद पहुंचा। उसने बताया कि उसकी पत्नी जूली वीजा बनवाकर जल्द मुरादाबाद आ जाएगी।

 

Moradabad News
मां सुनीता और भाई विजय के साथ अजय
Moradabad News: मां सुनीता और भाई विजय अपने बड़े भाई अजय को लेकर बांग्लादेश से पहुंचा मुरादाबादढाई महीने बाद अजय बांग्लादेश से बॉर्डर कर भारत लौट आया है। वह सोमवार देर शाम को मुरादाबाद पहुंचा। उसने बताया कि उसकी पत्नी जूली वीजा बनवाकर जल्द मुरादाबाद आ जाएगी। अजय ने चोट लगने के बारे में बताया कि उसका पत्नी जूली से विवाद हो गया था और जूली ने उसके सिर पर वार कर दिया था। घायल होने पर उसकी पत्नी ने ही बांग्लादेश में इलाज कराया। उसने बताया कि परिवार वालों से मनमुटाव होने की वजह से पत्नी के पास बांग्लादेश चला गया था। पुलिस और परिवार के लोगों के बार-बार फोन आने की वजह से वह लौटा। जूली भी जल्द ही वीजा लेकर यहां आएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.