scriptUP Rain Alert: मुरादाबाद से लेकर लखनऊ तक यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 15 अगस्त से पहले खूब बरसेंगे बदरा | Alert of heavy rain in these districts of UP from Moradabad to Lucknow | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rain Alert: मुरादाबाद से लेकर लखनऊ तक यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 15 अगस्त से पहले खूब बरसेंगे बदरा

UP Rain Alert: सावन का महीना खत्म होने को है लेकिन मॉनसून अपने पूरे जोर पर है। सोमवार को हुई बारिश ने यूपी के कई इलाकों को सराबोर कर दिया। कुछ इलाकों में घुटनों तक पानी आ गया है। वहीं पहाड़ों पर तो बारिश आफत बनकर बरस रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक यूपी में ऐसा ही मौसम जारी रहेगा।

मुरादाबादAug 13, 2024 / 07:19 am

Mohd Danish

Alert of heavy rain in these districts of UP from Moradabad to Lucknow

UP Rain Alert

UP Rain Alert: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई है। वहीं पहाड़ों पर भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अगले दो दिन गरज-चमक के साथ बारिश

जाते-जाते सावन उत्तर प्रदेश के कई शहरों को खूब भिगो रहा है। सोमवार को भी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के पहले उत्तर प्रदेश में जमकर मौसम मेहरबान रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने वाला है।

आज इन जिलों में होगी बारिश

IMD ने प्रदेश के कई जिलों में 14 और 15 अगस्त को बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती,सिद्धार्थनगर, गोंडा, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ और मुरादाबाद के आसपास के इलाकों में बारिश बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। प्रदेश में 13 अगस्त से 16 अगस्त तक अनेक जगहों पर गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी।

Hindi News/ Moradabad / UP Rain Alert: मुरादाबाद से लेकर लखनऊ तक यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 15 अगस्त से पहले खूब बरसेंगे बदरा

ट्रेंडिंग वीडियो