script108 नंबर एंबुलेंस को कर रहे हैं कॉल तो पढ़ लें यह खबर, नहीं तो पढ़ सकते हैं मुश्किल में | Ambulance reversal at Rampur driver found in drunk mode | Patrika News

108 नंबर एंबुलेंस को कर रहे हैं कॉल तो पढ़ लें यह खबर, नहीं तो पढ़ सकते हैं मुश्किल में

locationमुरादाबादPublished: Mar 15, 2018 04:56:55 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

रामपुर जिले में 108 एंबुलेंस का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।

108 ambulance
ओमपाल सिंह राजपूत
रामपर। अगर कभी आपको अचानक से 108 की एंम्बुलेन्स सेवा चाहिए तो एक बार आप ड्राइवर को जरुर चेक कर लें कि कहीं वह नशे की हालत में तो एंम्बुलेंस नहीं चला रहा है। दरअसल रामपुर शहर में 108 एंबुलेंस के ड्राइवर की लापरवाही का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें नशे में गाड़ी चलाने पर गाड़ी सड़क से नीचे चली गई। जिसके बाद मामला मीडिया में आने पर सीएमओ ने तत्काल मामले की जांच कराकर आरोपी एंम्बुलेन्स चालक को निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें

अंतर्राज्यीय गिरोह का संचालन कर रही थी यह महिला, पुलिस ने मारा छापा तो रह गई हक्के-बक्के

पूरी घटना दिल्ली-नैनीताल हाइवे-87 के लिंक रोड केमरी रामपुर की है। जहां पर बीती रात एक एंम्बुलेंस सड़क किनारे जा घुसी। राहगीरों ने एंम्बुलेंस चालक को घेरे रखा था, हर कोई राहगीर एंम्बुलेंस चालक से एक ही बात पूछ रहा था कि आप शराब के नशे में धुत्त होकर एंम्बुलेंस क्यों चला रहे हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस शहर में अगले महीने से चलेगी मेट्रो,सस्ता रहेगा किराया

लेकिन चालक उन्हें कोई जबाब नहीं दे रहा था। इसी दौरान जब पत्रिका संवाददाता को घटना की खबर लगी तो वह घटना स्थल पर पहुंचे, जहां पर एंम्बुलेन्स चालक नशे में धुत मिला। उनकी एम्बुलेंस-108 सड़क किनारे पड़ी थी। उसे निकलवाने के लिए वह अपने साथियों को मोबाइल फोन से कॉल कर रहा था। कुछ ही देर में 2 और एंम्बुलेंस वहां आ गईं। लेकिन सड़क किनारे गिरी एंम्बुलेंस बाहर नहीं निकली।
यह भी देखें-पश्चिमी उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए क्लिक पत्रिका बुलेटिन

घटना की जानकारी लगते ही ज़िला एंम्बुलेंस प्रभारी प्रशान्त घटना स्थल पर जा पहुंचे, जहां पर उन्होंने क्रेन मंगाकर सड़क किनारे गिरी एम्बुलेंस को बाहर निकाला। साथ ही चालक हारून को तत्काल निलंबित कर दिया गया। लेकिन उनका मेडिकल नहीं कराया। घटना की जानकारी हमने कोतवाली कोतवाल आशीष शुक्ला को दी लेकिन किन्ही करण बस बह भी घटना स्थल पर नही पहुंचे ।
यह भी पढ़ें

योगी के दरोगा ने कर दिया ऐसा

काम कि मच गया बवाल, जब हुआ खुलासा तो…

अच्छी खबर यह रही कि घटना के दौरान एम्बुलेंस में कोई मरीज सवार नही था वर्ना कोई बड़ा हादसा जरुर होता। एम्बुलेंस चालक ने खुद ही कबूला है कि मैं नशे में हूं। सुबह मैंने शराब पी थी। मुरादाबाद से एंम्बुलेंस ठीक कराकर ला रहा था कि अचानक लाइट बंद हुई और मेरी गाड़ी सड़क किनारे जा घुसी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो