scriptAnganwadi Workers And Asha Bahu Mandeya : जानिए, पीएम मोदी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की Salary में कितने रुपये बढ़ाए | anganwadi salary uttar pradesh 2018 latest news in hindi today | Patrika News

Anganwadi Workers And Asha Bahu Mandeya : जानिए, पीएम मोदी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की Salary में कितने रुपये बढ़ाए

locationमुरादाबादPublished: Sep 12, 2018 01:28:13 pm

Submitted by:

sharad asthana

Anganwadi Workers And Asha Bahu Mandeya : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ और आशा बहुओ का मानदेय पहले के मुकाबले बढ़ा दिया है

anganwadi workers

जानिए, पीएम मोदी ने Anganwadi Workers की Salary में कितने रुपये बढ़ाए

मुरादाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर की Anganwadi Workers और asha bahu का मानदेय पहले के मुकाबले बढ़ा दिया है। इससे देश भर की 14 लाख Anganwadi Workers को सीधा लाभ मिलेगा। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में शामिल करने को कहा है, जिसमें इन्हें चार लाख रुपए का कवर मिलेगा। पीएम मोदी सोमवार को Anganwadi Workers से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रूबरू हुए थे, तब उन्होंने ये घोषणा की।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी ने बागपत और सहारनपुर को दी बड़ी सौगात, किया ऐसा ऐलान कि खुशी से झूम उठे लोग

देश में अलग-अलग है मानदेय

यहां बता दें कि देश भर में अलग-अलग राज्यों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय अलग-अलग है। इसको लेकर वे लगातार आंदोलन कर रहीं हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 8 से 10 सालों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय 3000 रुपये था, जिसे योगी सरकार ने इसी साल अप्रैल में बढ़ाकर 4 हजार कर दिया था। जबकि इनकी मांग काम के मुताबिक न्यूनतम 18 हजार रुपये व राज्य कर्मचारियों की तरह अन्य भत्तों की थी। फिलहाल अब पीएम मोदी के ऐलान के बाद सूबे में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को महज 500 रुपए का ही फायदा होगा, क्योंकि जो 1500 रुपए बढ़ाए गए हैं, वे 3 हजार के सापेक्ष बढ़ाए गए हैं, जो अधिकतम 4500 रुपए हैं।
यह भी पढ़ें

CM योगी ने प्रदेश के युवाओं को दी बड़ी सौगात, इस विभाग में आएगी 50 हजार नौकरियां

सूबे में तीन लाख से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिकाएं

संयुक्त कर्मचारी यूनियन के संयोजक हरकिशोर सिंह का कहना है क‍ि प्रदेश में साढ़े तीन लाख से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिकाएं हैं, जो स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण, पोषण, बीएलओ, पोलियो अभियान, आयुष्मान योजना व अन्य सरकारी योजनाओं का बीड़ा उठाए हैं। इस वजह से वे काम के अनुरूप वेतन की लगातार मांग कर रही हैं।
यह भी पढ़ें

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, मांगें पूरी नहीं होने पर सरकार के खिलाफ कह दी इतनी बड़ी बात

इस राज्‍य में है सबसे ज्‍यादा सैलरी

उनका कहना है क‍ि सिर्फ पुडुचेरी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिला हुआ है। उनके वेतन व अन्य भत्ते भी उसी प्रकार हैं। उसके बाद सबसे अधिक मानदेय हरियाणा में 11800 रुपए और सहायिका को 10800 रुपये मिल रहे हैं। सबसे कम मानदेय देने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश और बिहार हैं, जबकि जनसंख्या और काम का बोझ इन राज्यों में सबसे ज्यादा है।

ट्रेंडिंग वीडियो