Suspected Terrorist Ahmed Raza: पाकिस्तानी हुक्मरानों के कहने पर युवाओं को बरगलाया, एटीएस ने अब साथी को उठाया
मुरादाबादPublished: Sep 22, 2023 04:09:22 pm
Moradabad News: मुरादाबाद निवासी संदिग्ध आतंकी अहमद रजा को 3 अगस्त को मूंढापांडे इलाके से एटीएस ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से कई अवैध चीजें बरामद की गई। एटीएस ने अब उसके एक अन्य साथी को भी पकड़ लिया गया है। सूत्रों की माने तो दोनों संदिग्ध आतंकी से पूछताछ में अहम जानकारियां मिली हैं।


Suspected Terrorist Ahmed Raza: पाकिस्तानी हुक्मरानों के कहने पर युवाओं को बरगलाया, एटीएस ने अब साथी को उठाया
Suspected Terrorist Ahmed Raza News: आपको बतादें कि संदिग्ध आतंकी अहमद रजा पाकिस्तानी हुक्मरानों के कहने पर युवाओं को बरगलाता था। वह अपने इलाके में रहकर रात में हुक्मरानों से इंटरनेट के माध्यम से बात करता था और उनके द्वारा भेजे गए वीडियो को युवाओं को शेयर कर उन्हें अपने संगठन में शामिल करने की बात करता था। जो युवक उसके संपर्क में थे, उनमें एक को गुरुवार को एटीएस ने दबोच लिया है।