मुरादाबाद

भोजपुर चेयरमैन के दो पतियों का मामला,कोर्ट ने दिया एक पति के खिलाफ चौंका देने वाला आदेश

चार लोगों के खिलाफ अपहरण जान से मारने धमकी जैसे गंभीर धाराओं में मामला जसपुर के कुंडा थाने में दर्ज हो गया है।

मुरादाबादAug 25, 2018 / 11:33 am

jai prakash

भोजपुर चेयरमैन के दो पतियों का मामला,कोर्ट ने दिया एक पति के खिलाफ चौंका देने वाला आदेश

मुरादाबाद: जनपद के भोजपुर नगर पंचायत चुनाव में दोस्त की पत्नी उधार लेकर जीतना और फिर उसके बाद हुए दो पतियों के विवाद में पिछले दिनों खूब चर्चे रहे। लेकिन अब पूर्व चेयरमैन शफी अहमद की मुश्किलें बढ़ गयीं हैं। क्यूंकि उत्तराखंड के जसपुर कोर्ट ने उनके ऊपर अपहरण व अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने के आदेश पिछले दिनों सुनवाई के दौरान दिए थे। अब उनके समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण जान से मारने धमकी जैसे गंभीर धाराओं में मामला जसपुर के कुंडा थाने में दर्ज हो गया है।

Breaking बिजनौर नाव हादसा: 2 महिलाओं समेत 3 के शव मिले, 7 लोगों को तलाशने के लिए एनडीआरएफ का रेस्क्यू जारी

ये लगाया था आरोप

यहां बता दें कि उत्तराखंड जसपुर निवासी नसीम अहमद ने आरोप लगाया था कि भोजपुर निवासी उनका दोस्त शफी अहमद ने उनकी पत्नी रहमत जहां को चुनाव लड़ने के लिए पन्द्रह बीस दिन के लिए उधार लिया था। लेकिन चुनाव जीतने के बाद पत्नी लौटाने से इनकार कर दिया था। यही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गयी। क्यूंकि शफी अहमद नगर पंचायत भोजपुर के पूर्व चेयरमैन था और इस बार सीट पिछड़ी जाति की महिला के लिए अरक्षित हो गयी थी। तब उसने अपने दोस्त से उसकी पत्नी रहमत जहां को उधार लिया था।

शरीयत की तर्ज पर बनी हिन्दू अदालत की जज ने महात्मा गांधी पर दिया विवादित बयान, मच रहा है हड़कंप

जीतने के बाद गांव गयी थी रहमत जहां

शिकायत कर्ता नसीम जहां ने ये भी बताया था कि जीत के बाद रहमत जहां का जसपुर में उनके गांव बाबरखेडा में स्वागत भी हुआ था। लेकिन रहमत जहां को शफी अहमद ने कैद कर लिया। जिस पर उसने इसी साल 19 मई को जसपुर सिविल कोर्ट में वाद दायर किया। जिस पर 13 अगस्त को कोर्ट ने नसीम अहमद के पक्ष में फैसला सुनाते हुए शमी अहमद पर कार्यवाही के लिए पुलिस को निर्देश दिए।

यूपी के इस शहर में घर में बन रही थी नकली शराब,आबकारी टीम के भी उड़ गए होश

इन पर हुआ मामला दर्ज

कुंडा पुलिस ने शफी अहमद के साथ ही उसका भाई जिले हसन,नईम चौधरी और मतलूब के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद शफी अहमद की मुश्किलें बढना तय मानी जा रहीं हैं।

आज साढ़े तीन घंटे तक यहां बंद रहेगा ट्रेनों का संचालन यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

रहमत जहां ने भी जाने से किया मना

इस मामले में नया मोड़ तब आया था जब इस मामले की कड़ी रहमत जहां ने खुद नसीम अहमद के साथ जाने से इनकार कर दिया था। उन्होंने बताया कि उनका तलाक हो चुका है और दलील दी थी कि आखिर पत्नी कोई कैसे उधार दे सकता है। जिससे ये मामला दो राज्यों की सियासत के बीच खूब चर्चा का विषय रहा।

 

 

Home / Moradabad / भोजपुर चेयरमैन के दो पतियों का मामला,कोर्ट ने दिया एक पति के खिलाफ चौंका देने वाला आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.