scriptVIDEO: भाजपा नेता को पुलिस को चेकिंग दौरान गाली देना पड़ा महंगा, एसएसपी ने लिखवा दिया मुकदमा | Bjp leader abusing during vechile checking in present ssp | Patrika News

VIDEO: भाजपा नेता को पुलिस को चेकिंग दौरान गाली देना पड़ा महंगा, एसएसपी ने लिखवा दिया मुकदमा

locationमुरादाबादPublished: Jul 24, 2019 07:54:56 pm

Submitted by:

jai prakash

मुख्य बातें

भाजपा नेता की बाइक चेकिंग के लिए रोकी तो वे पुलिस वालों को गाली देने लगे
एसएसपी ने लिखवा दिया मुकदमा
स्कूल के बाहर चल रहा था वाहन चेकिंग अभियान

 
 

moradabad

VIDEO: भाजपा नेता को पुलिस को चेकिंग दौरान गाली देना पड़ा महंगा, एसएसपी ने लिखवा दिया मुकदमा

मुरादाबाद: शहर में यातायात व्यवस्था को परखने के लिए आज दोपहर खुद एसएसपी अमित पाठक सिविल लाइन स्थित शहनाई मंडप के पास पहुंच गए। जब उन्होंने यहां मौजूद कई स्कूल के बाहर वाहन देखे तो सभी के कागज व् ड्राइविंग लाइसेंस चेक करवाने के निर्देश दिए। चूंकि ज्यादातर छात्र-छात्राएं बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के ही स्कूटी चलाते हैं तो एसएसपी ने सभी के ऊपर जुर्माना लगाने के आदेश दिए। वहीँ इस दौरान जब पुलिस ने एक भाजपा नेता की बाइक चेकिंग के लिए रोकी तो वे पुलिस वालों को गाली देने लगे। जिस पर एसएसपी ने उनके खिलाफ मुकदमा लिखने के निर्देश दिए। पुलिस वालों पर हावी होते दिख रहे भाजपा नेता एसएसपी के तेवर देख पलट गए।

इस मुस्लिम ने कांवड़ यात्रा के लिए करा दी ऐसी व्यवस्था, देखकर किसान नेता भी कर बैठे तारीफ

एसएसपी कर रहे थे चेकिंग
एसएसपी अमित पाठक अपनी पुलिस टीम के साथ दोपहिया वाहनों की चेकिंग सिविल लाइन थाना इलाके में कर रहे थे। एसएसपी अपने आवास से कुछ दूरी पर ही पुलिस टीम के साथ स्कूलों से निकलने वाले नाबालिग बच्चों और बच्चियों के दो पहिया वाहन चालकों की चेकिंग करा रहे थे, कि इसी दौरान भगवा वस्त्रों में एक भाजपा नेता अपनी मोटरसाइकिल से वहां से गुजर रहे थे। पुलिस वालों ने उनको रोक लिया उसके बाद नेताजी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने पुलिस वालों को गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। नेता जी ने अपनी मोटर साइकिल पर नम्बर प्लेट की जगह भाजपा अध्यक्ष लिखा हुआ था और गले में भाजपा का आई कार्ड डाल रखा था। कैमरे चलते देख आई कार्ड उतार कर जेब मे रख लिया लेकिन तब तक बात बढ़ चुकी थी। नेता जी के हंगामे और गालियों से एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक नाराज हुए और उन्होंने मौके पर ही पुलिस वालों को भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे दिया।

27 केस दर्ज होने के बाद बोले सपा के यह मुस्लिम नेता, पुलिस मुझे एनकाउंटर में मरवा क्यों नहीं देती

पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसएसपी का आदेश मिलते ही पुलिस वाले इन नेताजी को पुलिस की जीप में बैठाकर सिविल लाईन थाने ले गए। भाजपा नेता का नाम अरविन्द सिंह और कटघर के रहने वाले हैं खुद को कटघर मंडल का अध्यक्ष बताया। फ़िलहाल एसएसपी के तेवरों के आगे उनकी एक न चली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो