मुरादाबाद

सत्ता की हनक: अपने खिलाफ प्रदर्शन करने वाले युवक को भाजपा मेयर ने फोन पर धमकाया, ऑडियो वायरल

प्रदर्शन से नाराज मेयर विनोद अग्रवाल ने प्रदर्शनकारी सोनू नामक युवक को धमकाया और उसे दूर रहने की चेतवानी दी।

मुरादाबादOct 16, 2018 / 01:06 pm

jai prakash

सत्ता की हनक: अपने खिलाफ प्रदर्शन करने वाले युवक को भाजपा मेयर ने फोन पर धमकाया, ऑडियो वायरल

मुरादाबाद : 2019 के लोकसभा चुनावों में विपक्षी पार्टियों को घेरने में जुटी मोदी और अमित शाह की टीम के लिए अब भाजपा नेता ही बड़ी चुनौती बनते दिख रहे हैं वो भी अपनी हरकतों की वजह से। जी हां कुछ ऐसा ही मामला भाजपा मेयर और एक स्थानीय नेता के बीच हुए विवाद फिर उसके बाद वायरल ऑडियो से नजर आ रहा है। जिसमें भाजपा महापौर विनोद अग्रवाल उस व्यक्ति को धमकी दे रहे हैं,क्यूंकि उसने विकास कार्य न होने पर मेयर व् भाजपा विधायक और सांसद के खिलाफ जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। जिसमें लोग हाथों में भाजपा नेता लापता के पोस्टर लिए हुए थे।

Big Breaking: फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी का ये जिला, सर्राफा व्यापारी पर बरसाईं गोलियां

नाराज थे प्रदर्शन से

इस प्रदर्शन से भाजपा नेताओं की खासा भद्द पिटी थी,क्यूंकि प्रदर्शनकारी भी भाजपा समर्थक बताये जा रहे थे। प्रदर्शन से नाराज मेयर विनोद अग्रवाल ने प्रदर्शनकारी सोनू नामक युवक को धमकाया और उसे दूर रहने की चेतवानी दी। जब ये ऑडियो शहर में सोमवार रात से वायरल हो गया तो मेयर समेत भाजपा नेताओं को जबाब देते नहीं बन रहा। वहीँ जब मेयर विनोद अग्रवाल से इस ऑडियो को लेकर बात की गयी तो कहा कि अभी शहर से बाहर आकर जबाब दूंगा।

बड़ी खबरः लोकसभा चुनाव से पहले अमर सिंह ने सपा के इस दिग्गज नेता के खिलाफ खोला मोर्चा, इन जिलों में निकालेंगे FIR रैली

ये था मामला

यहां बता दें विकास कार्यो को लेकर सांसद, विधायक, मेयर और पार्षद के लापता होने के बैनर पोस्टर लेकर मेयर निवास के पास प्रभात मार्किट पर भाजपा कार्यकर्ता सोनू के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिस पर मेयर विनोद अग्रवाल ने फोन पर सोनू से बात की थी जिसको लेकर विनोद अग्रवाल और सोनू की फोन पर गर्मा गर्मी हो गयी थी। जिसमें जिसमें वार्ड 44 की पाक महिला पार्षद रानी सैनी ने सोनू के खिलाफ कटघर थाने में छेड़छाड़ गोली मारने का मुकदमा दर्ज करा दिया था। उस तहरीर में भी विनोद अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की थी। सोमवार को सोनू को गिरफ्तार कर पुलिस कट कर थाने ले आई थी जिसके विरोध में मोहल्ले वाले और परिजनों ने थाने में जाकर जमकर हंगामा किया था पूछताछ के बाद भले ही सोनू को पुलिस ने छोड़ दिया। सोनू ने सोमवार की शाम को देर से फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Big Breaking: यूपी के इस शहर में दिन निकलते ही जेठानी-देवरानी की मौत

 

ये है वायरल ऑडियो का विवरण

मेयर : सोनू क्या तू बीजेपी का नेता है .

सोनू : कार्यकर्ता भी हूं नेता भी हूं और सेवक भी हु .

मेयर : तो मेरे विरुद्ध नारे लगवाए गा .

सोनू : विधायक जी मियां जी जब हमारी नहीं नहीं सुन रहे तो क्या करें .

मेयर : नारे लगवा दोगे अबे इस सड़क का टेंडर हुआ है .

सोनू : सर टेंडर हुआ है तो 5 साल से सड़क क्यों नहीं बनी

मेयर : 5 साल और लगेंगे मैं देखता हूं सड़क कैसे बनेगी हमारे विरुद्ध नारे लगवाए गा .

सोनू : जी .

मेयर : इतना ही काफी है मैं तुझे सुबह टेंडर की कॉपी दे दूंगा अगर तू पार्टी का है तो पार्टी से कार्रवाई करवाऊँगा .

सोनू : जैसे तुम चाहो वैसा कर लो .

मेयर : मुझे बता दे तेरे पास पार्टी की क्या जिम्मेदारी है .

सोनू : बचपन से मैं नहीं मेरा खानदान बीजेपी का है मैं मेयर बनाने के लिए वोटरों का सपोर्ट सपोर्ट करता हूं .

मेयर : अगर तू पार्टी से होता तो वहां नेतागिरी नहीं करता . सोनू : में कोई नेतागिरी नहीं कि मुझे परेशान करती है .

मेयर : तू है कौन जो तुझे पब्लिक परेशान करती है .

सोनू : मैं आम जनता का सेवक हूं आपने मेरी कॉलोनी में सड़क बनवाने का वादा किया था या नहीं .

मेयर : मैंने वादा किया था बनवा तो रहा हूं मेरे से नेतागिरी मत कर मैं देखता हूं तू कितनी नारेबाजी करेगा .

सोनू : रविवार को फिर करूंगा .

मेयर :अगर पब्लिक से तुझे नहीं पिटवाया तो मेरा नाम नहीं ठीक है कर तू कार्रवाई .

सोनू : मुझ पर कार्रवाई करा दो जेल भिजवा दो धमकी मत दो .

मेयर : मैं तेरे से पूछ रहा हूं .

सोनू : मैं कौन मैंने कौन सा क्राइम किया है .

मेयर : यह तो पुलिस बताएगी .

जानिए भुवनेश्वर कुमार के पिता बनने की सच्चार्इ, खुद इस स्टार गेंदबाज ने खोला राज!

हर कोई हैरान

वहीँ मेयर के इस तरह फोन पर धमकाने पर हर कोई हैरान है,विपक्षी नेताओं ने इसे पूरी तरह सत्ता की दबंगई बताया है। उनके मुताबिक इसमें कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

Home / Moradabad / सत्ता की हनक: अपने खिलाफ प्रदर्शन करने वाले युवक को भाजपा मेयर ने फोन पर धमकाया, ऑडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.