scriptbreaking news 4 thieves arrested with 2 pistols and 5 bikes dozens of cases registered in different police stations | Breaking: 2 तमंचे 5 बाइक के साथ 4 चोर हुए गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में दर्ज है दर्जन भर मुकदमा | Patrika News

Breaking: 2 तमंचे 5 बाइक के साथ 4 चोर हुए गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में दर्ज है दर्जन भर मुकदमा

locationमुरादाबादPublished: Sep 10, 2023 05:56:18 pm

Submitted by:

Ayush Dubey

Breaking News: दो तमंचे 5 बाइक और दो रामपुरी चाकू के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है।

breaking_news.jpg
बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

Breaking News: पुलिस की कार्रवाई में 4 चोर तमंचा और रामपुरी चाकू के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार हुए हैं। मामला मुरादाबाद का है। जहां अलग-अलग थानों में दर्जन भर मुकदमा दर्ज चार चोरों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।

मुरादाबाद के बिलारी थाना पुलिस ने शहर से बाइक चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की दबिश में इन चोरों के पास दो तमंचे दो रामपुरी चाकू और पांच चोरी की बाइक बरामद की गई है। इन चार अभियुक्तों पर मुरादाबाद के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है।

मुरादाबाद के लोग बाइक चोरी के साथ साइकिल और कार चोरी से परेशान थे। ऐसे में पुलिस के पास लगातार कंप्लेंट पर कंप्लेंट फाइल होते रहते। शहर में बढ़ती हुई चोरी को लेकर आज पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की जिसमें चार चोर रंगे हाथ पकड़े गए। अब शहर में चोरी जैसे वारदात कम होंगे। पुलिस ने ऐसा आश्वासन दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.