script

#careertips जानिए CA कोर्स के लिए क्या है योग्यता और कितनी हो सकती है इनकम

locationमुरादाबादPublished: Aug 03, 2019 09:07:48 pm

Submitted by:

jai prakash

मुख्य बातें

बारहवीं के बाद इस कोर्स में कर सकते हैं आवेदन
सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर में है जॉब के ऑप्शन
कॉमर्स, साइंस और आर्ट के स्टूडेंट भी कर सकते हैं कोर्स

moradabad

#careertips जानिए CA कोर्स के लिए क्या है योग्यता और कितनी हो सकती है इनकम

मुरादाबाद: आज के प्रतियोगी दौर में भविष्य को देखते हुए सीए जैसा कोर्स युवाओं को खूब आकर्षित कर रहा है। इसी को लेकर टीम पत्रिका ने इस कोर्स से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शहर के वरिष्ठ सीए अभिनव अग्रवाल से चर्चा की। जिसमें उन्होंने इस कोर्स की बारीकियों के साथ ही कई और इसमें आय के साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक दो रोडवेज बस और सैंट्रो कार में हुई टक्कर, मचा हाहाकार

ये है योग्यता
सीए के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं की परीक्षा किसी भी बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिये। साथ-साथ किसी भी स्ट्रीम से साइंस आर्ट्स या कॉमर्स। कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए कोर्स और ज्यादा उपयोगी हो सकता है क्योंकि उन्होंने अकाउंट पढ़ा होगा। यह कोर्स सरकारी संस्था कराती है। इसलिए इसमें कैरियर की तमाम संभावना है और पूरे देश में इस की जो परीक्षा होती हैं उसमें हजारों परीक्षार्थी भाग लेते हैं, साथ ही और सीए एक समाज में बड़ा प्रभावी पेशा है। इस में ना सिर्फ सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के साथ साथ व्यक्तिगत भी आय के काफी साधन है। बड़ी संख्या में बड़ी बड़े उद्योगों में चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में कोर्स को करने के बाद आप की तैनाती हो सकती है। जो शुरुआती इनकम है वह भी अन्य पेशों के मुकाबले काफी अधिक है और कुछ सालों के प्रैक्टिस के बाद आप इस क्षेत्र में बहुत ही तेजी से ग्रोथ कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो