scriptयोगी सरकार के ढाई साल में इस जिले में खर्च हुए तीन हजार करोड़, योगी के इस मंत्री ने किया दावा, देखें वीडियो | Cabinet minister dr mahendra singh talking about government work | Patrika News
मुरादाबाद

योगी सरकार के ढाई साल में इस जिले में खर्च हुए तीन हजार करोड़, योगी के इस मंत्री ने किया दावा, देखें वीडियो

Highlights

डॉ महेंद्र सिंह ने गिनवाए विकास कार्य
यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज को भी संतोषजनक जबाब नहीं दिया
जल्द मुरादाबाद से एयरपोर्ट चालू करने का दावा

मुरादाबादSep 20, 2019 / 05:46 pm

jai prakash

mahendra_singh_mantri.jpg

मुरादाबाद: योगी सरकार के ढाई साल पूरे होने और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर भाजपा नेता और मंत्री अपनी उपलब्धियां गिनवा रहे हैं। इसी क्रम में आज मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र सिंह महानगर पहुंचे यहां उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही स्थानीय नेताओं से भी चर्चा की। वहीँ उन्होंने प्रेसवार्ता कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। वहीँ मुरादाबाद में सरकारी यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज पर रटा रटाया जबाब देकर चलते बने।

गंगाेह उपचुनाव के लिए 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त, 852 EVM से हाेगा चुनाव

तीन हजार करोड़ के काम कराये

प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि ढाई साल में मुरादाबाद में तीन हजार से अधिक करोड़ के काम कराये गए। जिसमें विभिन्न योजनाओं के मद में पैसा मिला है। यही नहीं उन्होंने आगे भी विकास काम जारी रखने का दावा किया। उन्होंने सूबे की कानून व्यवस्था पहले के मुकाबले बेहतर बताई। वहीँ उन्होंने सिर्फ विकास कार्यों पर ही सवाल पूछने की बात कहकर चिन्मयानन्द के सवाल को टाल दिया। जब स्थानीय पत्रकारों ने सरकारी यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज के वादे की बात की तो बोले प्रयासरत हैं। जरुर बनवायेंगे।

Hindi News / Moradabad / योगी सरकार के ढाई साल में इस जिले में खर्च हुए तीन हजार करोड़, योगी के इस मंत्री ने किया दावा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो