गंगाेह उपचुनाव के लिए 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त, 852 EVM से हाेगा चुनाव
तीन हजार करोड़ के काम कराये
प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि ढाई साल में मुरादाबाद में तीन हजार से अधिक करोड़ के काम कराये गए। जिसमें विभिन्न योजनाओं के मद में पैसा मिला है। यही नहीं उन्होंने आगे भी विकास काम जारी रखने का दावा किया। उन्होंने सूबे की कानून व्यवस्था पहले के मुकाबले बेहतर बताई। वहीँ उन्होंने सिर्फ विकास कार्यों पर ही सवाल पूछने की बात कहकर चिन्मयानन्द के सवाल को टाल दिया। जब स्थानीय पत्रकारों ने सरकारी यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज के वादे की बात की तो बोले प्रयासरत हैं। जरुर बनवायेंगे।