scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें, ये ट्रेनें अब एक फरवरी नहीं बल्कि एक मार्च से दोबारा चलेंगी | Cancelled trains will start now first march | Patrika News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ये ट्रेनें अब एक फरवरी नहीं बल्कि एक मार्च से दोबारा चलेंगी

locationमुरादाबादPublished: Jan 23, 2020 04:57:49 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights -कोहरे के चलते रद्द की गयीं थीं सभी ट्रेनें -अब नए आदेश में एक मार्च से चलेंगी सभी ट्रेनें -मंडल से 18 ट्रेनें गुजरतीं हैं-पहले 31 जनवरी तक रद्द किया गया था ट्रेनों को

train.jpg

मुरादाबाद: रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं, रेल मुख्यालय ने कोहरे के चलते रेल यातायात सुचारू करने के लिए उत्तर रेलवे की 44 ट्रेनों को 31 जनवरी तक स्थाई और 48 ट्रेनों को हफ्ते में एक से तीन दिन के लिए निरस्त किया था।इनमें 18 ट्रेनें मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरतीं हैं। लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ाकर एक मार्च कर दी है। ये सभी ट्रेनें अब 29 फरवरी तक रद्द रहेंगी। जबकि रोजाना ही मंडल में कई जगह कार्य के चलते कई ट्रेनें लेट व निरस्त हैं। जिससे रेल यात्री खासा परेशान हो रहे हैं।

Bijnor: एक और लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल- देखें Video

एक मार्च से चलेंगी ट्रेनें

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के मुताबिक रद्द ट्रेनों को अब 29 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेनें अपने निर्धारित समय से अब एक मार्च से चलेंगी। यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं।

Video: Netaji Subhas Chandra Bose की जयंती पर बोले बच्चे- देश की रक्षा हम करेंगे

ये ट्रेनें रद्द

जम्मूतवी हरिद्वार एक्सप्रेस, हरिद्वार जम्मूतवी एक्सप्रेस, अमृतसर जयनगर जनसाधारण एक्सप्रेस, जयनगर अमृतसर से जनसाधारण एक्सप्रेस, अंबाला बरौनी हरिहर नाथ एक्सप्रेस, बरौनी अंबाला हरिहर नाथ एक्सप्रेस, अमृतसर गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस, जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस, देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस, वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस, वाराणसी बरेली एक्सप्रेस, बरेली वाराणसी एक्सप्रेस, रामनगर हरिद्वार एक्सप्रेस, हरिद्वार रामनगर एक्सप्रेस

गौशाला का निरीक्षण करने पहुंची टीम, डीएम ने मांगी रिपोर्ट, देखें वीडियो

एक से तीन दिन तक निरस्त ट्रेनें

अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल सप्ताह में तीन दिन, हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल सप्ताह में तीन दिन, दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन, अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन, फिरोजपुर धनबाद किसान एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन, धनबाद फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन, आनंद विहार रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन,रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन, मुजफ्फरपुर आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन, आनंद विहार मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन, दानापुर आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन, आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन, नई दिल्ली एनजेपी सुपर फास्ट एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन, एनजेपी नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो