scriptCareer tips: किसी भी प्रोफेशन में जाने के लिए ये भाषा क्यों है जरूरी, बता रहे हैं हमारे एक्सपर्ट | Career tips how to important language as a career | Patrika News

Career tips: किसी भी प्रोफेशन में जाने के लिए ये भाषा क्यों है जरूरी, बता रहे हैं हमारे एक्सपर्ट

locationमुरादाबादPublished: Oct 07, 2019 10:58:42 pm

Submitted by:

jai prakash

-अब बड़ी तेजी से बढ़ी है प्रोफेशनल्स की डिमांड-विदेशों में बिना लैंग्वेज सर्टिफिकेट के वीजा नहीं मिलता-तीन से चार महीने में बन सकते हैं एक्सपर्ट

career_tips.jpg

मुरादाबाद: हमारे साथ आज ख़ास कार्यक्रम कैरियर टिप्स में हैं महानगर बीएसएल इंस्टिट्यूट के संचालक नवीन आहूजा। जो हमें बतायेंगे कि अंग्रेजी भाषा के बिना आज किसी भी फिल्ड में आगे बढ़ना बहुत ही मुश्किल है। नवीन आहूजा के मुताबिक आज जिस तरह कैरियर के तमाम आप्शन युवाओं के सामने हैं अगर उनमें संवाद करने की कला नही है तो वे फिर आगे नहीं बढ़ पाते। खुद प्रधानमंत्री मोदी भी स्किल डेवलपमेंट की बात करते हैं। लेकिन हिंदी भाषी क्षेत्र में अंग्रेजी को लेकर अभी भी डर बना हुआ है। नवीन आहूजा के मुताबिक वे उसी डर को दूर करते हैं न सिर्फ उसकी अंग्रेजी भाषा पर सुधार और पकड बल्कि उसके पूरे व्यक्तित्व को भी निखारा जाता है। उनके मुताबिक इस तीन से चार महीने के कोर्स के बाद छात्र अपना सेंटर शुरू कर दूसरों को भी ट्रेनिंग दे सकते हैं यही नहीं आजकल लगभग सभी स्कूल में अंग्रेजी भाषा बोलने का अलग से टीचर भी रखा जता है। तो ये तीन महीने का कोर्स करके आप किसी भी फिल्ड में आगे बढ़ सकते हैं। यहीं नहीं विदेश में पढ़ाई या नौकरी के लिए अंग्रेजी के टेस्ट में पास होना पड़ता है। इसलिए इससे बेहतर भविष्य की संभावनाएं छुपीं हैं।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो