scriptChaitra Navratri 2019: इस दिन से शुरू हो रहे नवरात्र, इस तारीख को मनाई जाएगी राम नवमी | Chaitra navratri 2019 ram navmi date and pooja vidhi | Patrika News

Chaitra Navratri 2019: इस दिन से शुरू हो रहे नवरात्र, इस तारीख को मनाई जाएगी राम नवमी

locationमुरादाबादPublished: Apr 04, 2019 11:09:41 pm

Submitted by:

jai prakash

मां के अलग-अलग रूपों की पूजा के साथ ही व्रत भी रखा जाता है।

moradabad

hindu nav varsh rashifal, Hindu New Year Horoscope

मुरादाबाद: हिन्दू धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व है। वैसे तो साल में चार वार नवरात्र होते हैं। लेकिन ज्यादातर मान्यता में दो ही हैं। शारदीय और चैत्र नवरात्र । इस बार चैत्र नवरात्र 6 अप्रैल से शुरू होकर 13 अप्रैल तक चलेंगे। इन 9 दिनों में मां के अलग-अलग रूपों की पूजा के साथ ही व्रत भी रखा जाता है। मान्यता है कि विधि विधान से पूजा अर्चना से मां आदि शक्ति की कृपा जिस मनुष्य पर होती है, उस पर जीवन भर कोई संकट नहीं आता।

 

यहां बता दें कि नवरात्र के साथ-साथ हिंदू नववर्ष भी प्रारम्भ हो जाएगा। नवरात्र देश में मुख्य रुप से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ज्यादा मनाया जाता है।

ऐसे होगी पूजा

पहला नवरात्र 6 अप्रैल शनिवार: घट स्थापन व मां शैलपुत्री पूजा, मां ब्रह्मचारिणी पूजा

दूसरा नवरात्र 7 अप्रैल रविवार: मां चंद्रघंटा पूजा
तीसरा नवरात्र 8 अप्रैल सोमवार: मां कुष्मांडा पूजा
चौथा नवरात्र 9 अप्रैल मंगलवार: मां स्कंदमाता पूजा
पांचवां नवरात्र 10 अप्रैल बुधवार: पंचमी तिथि सरस्वती आह्वाहन
छष्ठ नवरात्र 11 अप्रैल गुरुवार: मां कात्यायनी पूजा
सातवां नवरात्र 12 अप्रैल शुक्रवार: मां कालरात्रि पूजा
नवमी 13 अप्रैल शनिवार: मां महागौरी पूजा, दुर्गा अष्टमी, महानवमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो