scriptचार महीने तक अब नहीं बजेगी शहनाई, जानिए कब हैं शुभ मुहूर्त | Chaturmas start no marriage date and muhurt according religion | Patrika News

चार महीने तक अब नहीं बजेगी शहनाई, जानिए कब हैं शुभ मुहूर्त

locationमुरादाबादPublished: Jun 25, 2019 12:17:28 pm

Submitted by:

jai prakash

-चार महीनों में कोई शुभ कार्य नहीं होंगे।
-सात नवम्बर तक कोई विवाह नहीं हो सकता।
-चार महीनों में बृहस्पति अस्त हो जाता है।

moradabad

चार महीने तक अब नहीं बजेगी शहनाई, जानिए कब हैं शुभ मुहूर्त

मुरादाबाद: हिन्दू धर्म के हिसाब अब आठ जुलाई से सहालग बंद हो जाएंगे और अब शादी विवाह के कार्यक्रम 9 नवम्बर के बाद शुरू होंगे। अब इन चार महीनों में कोई शुभ कार्य नहीं होंगे। क्यूंकि चातुर्मास भी शुरू हो जायेगा। मान्यताओं के मुताबिक आठ जुलाई से सात नवम्बर तक कोई विवाह नहीं हो सकता। महानगर के ज्योतिषी पंकज वशिष्ठ ने बताया कि इन चार महीनों में बृहस्पति अस्त हो जाता है। इसलिए विवाह आदि के मुहूर्त नहीं निकलते।

एक पत्‍नी और तीन पति, थाने पहुंचा मामला तो लव स्‍टोरी सुन पुलिस भी चकरा गई


ये कार्य हो सकेंगे
वहीँ उन्होंने बताया कि इसके अलावा गृह प्रवेश, नए वाहन खरीदने व् अन्य कोई कार्य की मनाही नहीं है। पंचांग और ज्योतिष के मुताबिक आठ जुलाई आखिरी मुहूर्त है अब इसके बाद 12 जुलाई से बृहस्पति के अस्त होते ही चातुर्मास शुरू हो जाएंगे। इस दौरान भगवान विष्णु निद्रा में चले जाते हैं। जिस कारण विवाह का कोई लग्न नहीं लगता।सात नवम्बर को विष्णु जी निद्रा से जागेंगे और फिर से लग्न शुरू हो जाएगी।

दूल्हे का ये अंग देखकर भड़क गयी दुल्हन,फेरों से पहले लौटा दी बारात

विवाह के मुहूर्त
जून- 25 व 26,
जुलाई- 6,7 व 8
अगस्त,सितम्बर और अक्टूबर कोई योग नहीं
नवम्बर- 8,9,10,14,22,23,24 व 30
दिसम्बर-5,6,11 व 12

BIG BREAKING: छेड़खानी का विरोध करने पर दलित परिवार के साथ हैवानियत, 2 महिलाओं की हत्या के बाद बवाल

बाजार पर असर
वहीँ सहालग बंद होने से इसका सीधा असर बाजार पर भी देखने को मिलेगा। क्यूंकि बड़ी संख्या में लोग सहालग सीजन में खरीदारी शुरू करते है। अब व्यापारियों को भी उम्मीद है कि नवम्बर से ही बाजार में फिर से रौनक लौटेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो