scriptVIDEO :घर की छत पर खेल रहे मासूम को उड़ा ले गयी तेज हवा, हायर सेंटर रेफर | Child injured by heavy wave and rain during play on roof | Patrika News

VIDEO :घर की छत पर खेल रहे मासूम को उड़ा ले गयी तेज हवा, हायर सेंटर रेफर

locationमुरादाबादPublished: May 18, 2019 10:17:53 am

Submitted by:

jai prakash

-अचानक तेज आंधी और बारिश आ गयी
-आंधी और बारिश की चपेट में एक मासूम भी आ गया।

moradabad

VIDEO :घर की छत पर खेल रहे मासूम को उड़ा ले गयी तेज हवा, हायर सेंटर रेफर

मुरादाबाद: शहर के मझोला थाना क्षेत्र में उस समय हडकंप मच गया, जब शुक्रवार देर शाम अचानक तेज आंधी और बारिश आ गयी। जिससे शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गयी। वहीँ इस आंधी और बारिश की चपेट में एक मासूम भी आ गया। बच्चा अपने साथियों के साथ घर की छत पर खेल रहा था। तभी इतनी तेज हवा का झोंका आया कि वो उसे उड़ा ले गया और बच्चा नीचे जा गिरा। नाजुक हालत में उसे आईसीसीयू में भर्ती कराया गया है।

पवित्र रमजान के दूसरे जुमे की नमाज में पहले रो-रोकर मांगी अपने गुनाहों की माफी, फिर की बारिश की दुआ, इसके बाद जो हुआ…

हालत नाजुक
मझोला थाना क्षेत्र निवासी राजेश का पांच वर्षीय पुत्र बंटी अपने साथियों के साथ शुक्रवार शाम घर की छत पर खेल रहा था। इसी बीच अचानक आंधी आ गयी। जिस कारण तेज हवा का झोंका उसे उड़ा ले गया और वो नीचे जाकर गिरा। आनन फानन में परिजन और पडोसी उसे निजी मेडिकल कॉलेज ले गए। लेकिन वहां उचित उपचार न मिलते देख उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

कई इलाकों में बिजली गुल
वहीँ शुक्रवार रात आई आंधी और बारिश से कई इलाकों की बिजली गुल हो गयी। यही नहीं इसका बड़ा कारण कई जगह बिजली के पोल और तार टूटना था। सुबह तक कई इलाकों में बिजली अभी तक नहीं आई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो