scriptCM Yogi said – Whoever has done, will also bear the fruits | सीएम योगी बोले-जिसने जो किया होगा, फल भी भोगेगा | Patrika News

सीएम योगी बोले-जिसने जो किया होगा, फल भी भोगेगा

locationमुरादाबादPublished: Dec 02, 2022 05:36:53 pm

Submitted by:

Upendra Singh

आज CM योगी ने यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व‍िधानसभा सीट पर उपचुनाव से ठीक दो द‍िन पहले दौरा किया। उन्होंने यूपी के विकास कार्यों के बारे में बताया।

muradabad.jpg
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद, रामपुर और मैनपुरी का दौरा किया है। मुरादाबाद में उन्होंने 424 करोड़ की 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

शुक्रवार को CM योगी ने मुरादाबाद में बुद्धिविहार में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से पूरा शहर कैमरे की निगरानी में रहेगा। इससे पूरे शहर में अपराध नियंत्रण भी होगा।”
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.