मुरादाबाद

क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपने गांव पहुंचकर पत्नी से विवाद पर कही ये बात

मोहम्मद शमी बुधवार रात अपने पैतृक गांव अमरोहा के सहसपुर पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इसे साजिश बताया।

मुरादाबादMar 08, 2018 / 10:43 am

jai prakash

मुरादाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी in दिनों पारिवारिक कलह से जूझ रहे हैं। क्यूंकि दो दिन पहले उनकी पत्नी हसीन जहां से अपने फेसबुक अकाउंट से अपने और शमी के रिश्ते को लेकर जो खुलासे किये थे। उससें सिर्फ क्रिकेट जगत में बल्कि शमी के घर परिवार और उसके नजदीकियों में भी हडकंप मच गया था। वहीँ इस सब के बीच मोहम्मद शमी बुधवार रात अपने पैतृक गांव अमरोहा के सहसपुर पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इसे साजिश बताया। उन्होंने कहा कि वो अपनी पत्नी और पूरे परिवार से बेहद प्यार करते हैं। कोई साजिश कर रहा है। सब कुछ जल्द ठीक होने की बात भी मोहम्मद शमी ने कही।
यह भी पढ़ें Int Women Day 2018: पढ़ने-पढ़ाने आैर समाज सेवा के जज्बे के लिए मिलिए डा. निधि से

यह भी पढ़ें International Women Day 2018: स्लम के बच्चों को बैंक मैनेजर तरुणा ने दी हौसलों की नई उड़ान

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने फेसबुक पर पोस्ट वायरल करके अपने पति समी पर दूसरी लड़कियो के साथ सम्बन्ध रखने व खुद के साथ घरेलू हिंसा के गम्भीर आरोप लगाते हुए विवाद खड़ा कर दिया था। जिसके बाद से ही मोहम्मद शमी और उनका परिवार सवालो के घेरे में थे। पर शमी या उनके परिवार का कोई भी सदस्य कैमरे के सामने नही आ रहा था। पर अब अचानक रात को ही मोहम्मद समी अपने गांव सहसपुर अली नगर में स्थित अपने घर पहुँच गए और मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनके ऊपर लगाए गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं, और ये एक सोची समझी साजिश है। मेरी शादी को 4 साल हो गए इस बीच क्यो याद नही आया ये सब इसलिए ये एक साजिश है। और मैं अपने परिवार व पत्नी के साथ ही रहना चाहता हूं। पता नही उन्होंने ऐसा क्यों किया जबकि हम लोगो ने होली भी इस बार साथ ही मनाई थी ।
 

 

यह भी पढ़ें पॉश कॉलोनी में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, दो युवकों संग गंदा काम करते पकड़ी युवती, देखें वीडियो-

यह भी पढ़ें बैंकों में बनने शुरू हो गए आधार कार्ड, यहां से बनवा सकते हैं

शमी इस दौरान बेहद भावुक दिखे,उनके मुताबिक उनकी लाइफ बहुत अच्छे से चल रही थी। न जाने कौन ये सब करवा रहा है। इसका असर उनकी क्रिकेट लाइफ पर भी पड़ा है। क्यूंकि इस प्रकरण के बाद बीसीसीआई ने उनके साथ सालाना अनुबंध खत्म किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.