scriptतितली तूफ़ान का कहर: यूपी के इस शहर में हजारों बच्चे स्कूल में फंसे | Cyclone titli cause toofan thousand childrens are trapped in school | Patrika News

तितली तूफ़ान का कहर: यूपी के इस शहर में हजारों बच्चे स्कूल में फंसे

locationमुरादाबादPublished: Oct 11, 2018 01:45:38 pm

Submitted by:

jai prakash

हवा की रफ़्तार का आलम ये है कि घरों के दरवाजे और खिडकियां तक बंद होने के बाद हिल रहे हैं। हवा का दबाब बेहद ज्यादा है।

moradabad

तितली तूफ़ान का कहर: यूपी के इस शहर में हजारों बच्चे स्कूल में फंसे

मुरादाबाद: जनपद में दोपहर में अचानक खिली धूप गायब हो गयी और देखते ही देखते अन्धेरा छा गया तेज ठंडी हवाओं के साथ बारिश और ओले भी गिरने शुरू हो गये । जिससे एकाएक लोगों की कंपकंपी बंध गयी। वहीँ मौसम विभाग ने इस बदलाव की चेतवानी पहले ही दे दी थी,क्यूंकि पकिस्तान की खाड़ी से उठे इस तूफ़ान को तितली नाम दिया गया है। जो अब पूरे उत्तर भारत के साथं वेस्ट यूपी के शहरों में कहर बरपा रहा है। आज सुबह वेस्ट यूपी के कई जिलों में सुबह से ही बारिश और तेज हवाएं शुरू हो गयीं थी,लेकिन मुरादाबाद में दोपहर में पहुंचा। मौसम अचानक ही सर्दी बढ़ गयी है। यही नहीं इस तूफ़ान के चलते शहर में हजारों बच्चे स्कूलों में फंस गए हैं।

पाकिस्‍तानी ‘तितली’ के कारण वेस्‍ट यूपी के इन जिलों में आया तूफान, दिन में हुआ अंधेरा और उखड़ गए पेड़

दी थी चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक तितली तूफ़ान उत्तरी राज्यों के लिए मुसीबत बन सकता है। क्यूंकि तेज हवाओं के साथ 24 घंटे बारिश का अनुमान है। हवा की रफ़्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी,जबकि समुद्र में ये 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से बढ़ रहा है। हवा की रफ़्तार का आलम ये है कि घरों के दरवाजे और खिडकियां तक बंद होने के बाद हिल रहे हैं। हवा का दबाब बेहद ज्यादा है।

Alert: वेस्ट यूपी में कुछ ही मिनटों में खिली धूप के बाद हुआ अंधेरा फिर हुर्इ बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने ‘तितली’ से तबाही की बतार्इ आशंका

स्कूल में फंस गए बच्चे

अचानक आये इस तूफ़ान ने पूरे शहर में अफरा तफरी मचा दी है, क्यूंकि शहर में स्कूलों की छुट्टी का टाइम था तब तूफ़ान आया। हजारों बच्चे स्कूल में फंस गए हैं। सभी के माता पिता परेशान हैं कि इस भयानक तूफ़ान में बच्चों को कैसे स्कूल से लायें। उधर स्कूल प्रशासन ने भी तूफ़ान के चलते बच्चों को रवाना नहीं किया है।

यूपी के इस जिले में दिन में ही छा गया अंधेरा आैर फिर गिरने लगे पेड़, देखिए वीडियाे

भारी नुकसान की आशंका

तूफ़ान का आलम ये है कि हवा की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही। पूरे शहर की बिजली काट दी गयी है। जबकि कई जगह मोबाइल टॉवर भी जबाब दे गए हैं। कितना नुकसान हुआ है उसका अंदाजा नहीं लग पाया है। जबकि कई जगह पेड़ और खम्भे पूरी तरह उखड़ गए हैं।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो