Dengue Case In Moradabad: मुरादाबाद में डेंगू का कहर, अब तक 33 मरीज मिले, जाने डाक्टरों की सलाह
मुरादाबादPublished: Aug 26, 2023 01:08:37 pm
Dengue News: मुरादाबाद में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। अब तक 33 रोगियों की जांच में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद भी महानगर के अति जोखिम क्षेत्र (हाईरिस्क एरिया) में न फागिंग हुई है और न एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। इससे रोगियों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी है।


Dengue Case In Moradabad: मुरादाबाद में डेंगू का कहर, अब तक 33 मरीज मिले
Dengue Case In Moradabad: हर साल डेंगू मरीजों की संख्या और इससे हुई मौत के बाद भी स्वास्थ्य और अन्य विभाग संवेदनशील नहीं हैं। डेंगू मलेरिया को लेकर न तो जागरूकता के उपाय किए गए और न ही मच्छरों पर अंकुश के लिए प्रभावित क्षेत्रों में फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों की बात दूर है नगर निगम क्षेत्र के अति जोखिम क्षेत्र नवाबपुरा, जामा मस्जिद, फकीरपुरा, बंगला गांव, कटघर, आशियाना, रामगंगा विहार आदि मोहल्लों में न तो मच्छरों से बचने के लिए फागिंग नगर निगम की ओर से कराई जा रही है और न स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंटी लार्वा का छिड़काव ही प्रभावी रूप से अब तक हुआ।