scriptचार महीने बाद इस दिन से बजने लगेंगी शहनाई, जानिए शुभ विवाह की तिथियां | Devotthan ekadshi marriage date and muhurt hindi news | Patrika News

चार महीने बाद इस दिन से बजने लगेंगी शहनाई, जानिए शुभ विवाह की तिथियां

locationमुरादाबादPublished: Oct 09, 2019 08:08:13 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights

चातुर्मास खत्म होने को हैं
देवोत्थान एकादशी से शुरू हो जाएंगे शुभ कार्य
चार महीने से रुके हुए थे शादी-ब्याह

shadi.jpg

Mass wedding will be organized in all the districts of the state tomorrow

मुरादाबाद: त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है, नवरात्र और दशहरे के बाद अब सब करवा चौथ और दिवाली का इन्तजार कर रहे हैं। वहीँ विवाह योग्य लोग शुभ मुहूर्त का इन्तजार बीते चार महीने से कर रहे हैं। 15 जुलाई से चल रहे चातुर्मास अब जल्द ही समाप्त होने जा रहे हैं। आठ नवम्बर को देवोत्थान एकादशी के साथ ही शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे।

बोरों के बीच जंगलों से की जा रही थी ऐसी चीज की तस्करी, वन विभाग अधिकारियों के देखते ही उड़ गये होश

टीम पत्रिका ने विवाह मुहूर्त और तिथि को लेकर महानगर के वरिष्ठ ज्योतिषी पंकज वशिष्ठ से चर्चा की, जिसमें उन्होंने बताया कि देवोत्थान एकादशी से शुभ कार्य शुरू हो जायेंगे। चातुर्मास के कारण शादी ब्याह रुके हुए थे।

पुलिस ने 5 शातिर लुटेरों को एक साथ किया गिरफ्तार तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

नवम्बर में शुभ विवाह तिथि-8,9,10,14,22,23 24 और 30 हैं.

दिसम्बर में 5,6,11 और 12 तारीख शुभ हैं।

फ़िलहाल इस साल उपरोक्त तिथियाँ हीं शुभ हैं, इनमें अपने सुविधानुसार तिथि और दिन का चयन कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो