scriptमुरदादाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर ने क्वारंटीन होने के बाद जारी किया वीडियो | dr pravin shah released his video for lockdown | Patrika News

मुरदादाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर ने क्वारंटीन होने के बाद जारी किया वीडियो

locationमुरादाबादPublished: Apr 03, 2020 06:33:07 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights -चार डॉक्टरों की टीम कर रही थी अभी तक इलाज -जनपद में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का चल रहा है इलाज -गाइड लाइन के मुताबिक पूरी टीम को चौदह दिनों तक कर दिया गया है आइसोलेट -अभी तक कोई नया मरीज नहीं मिला है

dr_pravin_shah.jpg

मुरादाबाद: कोरोना वायरस से निपटने को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। वहीँ इस दौरान संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को लेकर भी सरकार पूरी तरह सतर्क है। जिसमें मुरादाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज कर रहे चार डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को एहतियातन अगले 14 दिनों तक क्वारटाइन कर दिया गया है। जिसमें उन्हें घर की बजाय अलग-अलग होटलों में ठहराया गया है, ताकि यदि उनमें से किसी में संक्रमण हो तो उनके परिवार या किसी और को न हो। कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करने वाले टीम के प्रमुख डॉ प्रवीण शाह ने होटल से वीडियो जारी करके सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की बात कही है।

Lockdown: जन—धन खातों में आए 500—500 रुपये, बिना बैंक जाए ऐसे मिलेंगे

ये दी सलाह
डॉ शाह अपने अन्य साथी डॉक्टरों के साथ इस समय शहर के एक होटल में हैं, जिसमें उन्होंने पूरी जानकारी साझा कि बताया कि किस प्रकार उन्हें और अपने घरवालों से अलग रहना पड़ रहा है। उन्होंने वीडियो में सभी से अपील की है कि इस महामारी से निपटने के लिए दुनिया भर में सोशल डिसटेंसिंग को बड़ा हथियार माना गया है। इसलिए इस नियम को सभी लोग मानें और उन्होंने आशा जताई कि अगले चौदह दिनों के बाद वे और उनकी टीम फिर मरीजों की सेवा में जुट जायेगी। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है।

मिसाल: मुरादाबाद में गांव के इन युवाओं ने कोरोना से निपटने के लिए बनाया अनूठा प्लान, खुद के पैसे से खरीद ली स्क्रीनिंग मशीन

अभी तक एक मरीज मिला
यहां बता दें कि जनपद में अभी तक कोरोना पॉजिटिव एक ही मरीज मिली है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बाकी 22 आशंकित की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि बाहर से आये सभी लोगों को उनके घरों में ही आइसोलेट किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो