script

Video: कैबिनेट मंत्री ने मायावती पर साधा निशाना, दिया बड़ा बयान

locationमुरादाबादPublished: Apr 23, 2019 01:07:11 pm

Submitted by:

sharad asthana

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा उम्‍मीदवार सर्वेश सिंह ने अपने पैतृक गांव रत्तूपुरा में डाला वोट
कहा- अपने लिए दसवीं बार वोट डाला है
कैबिनैट मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने मूंढापांडे गांव में अपना वोट डाला

chetan chauhan

कैबिनेट मंत्री ने मायावती पर साधा निशाना, दिया बड़ा बयान

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव में मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भी मंगलवार को भी मतदान हुआ। इस लोकसभा सीट से सुबह भाजपा उम्‍मीदवार सर्वेश सिंह ने अपने पैतृक गांव रत्तूपुरा में वोट डाला। इस दौरान सर्वेश सिंह ने कहा कि उन्‍होंने अपने लिए दसवीं बार वोट डाला है। ऐसा करके उन्‍हें अच्‍छा लगा है। अब उन्‍हें जनता को कोई संदेश नहीं देना है। वह पहले संदेश दे चुके हैं। यह लोकसभा क्षेत्र उनका परिवार है। अब परिवार का कर्तव्‍य है फर्ज निभाने का।
यह भी पढ़ें

Video: इस गांव में नहीं पड़ा एक भी वोट, सामने आई बड़ी वजह

चेतन चौहान ने मायावती पर साधा निशाना

वहीं, कैबिनैट मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने संभल लोकसभा क्षेत्र में मूंढापांडे गांव में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्‍होंने सपा नेता आजम खान और बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा। आजम खान के आपत्तिजनक बयान को लेकर उन्‍होंने कहा, बयानबाजी की घोर निंदा करता हूं। वरिष्‍ठ नेता के द्वारा महिलाओं के बारे में टिप्‍पणी करना अशोभनीय है। हमारे सबके घर में बहू-बेटियां हैं। ऐसी टिप्‍पणी घाव छोड़कर जाती हैं। साथ ही उन्‍होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, चुनाव में कई नेता निम्‍न किस्‍म की भाषाओं का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। एक के बाद एक नेता कह रहे हैं कि वोटों का विभाजन नहीं होना है। एक पंत से अपील की जा रही है कि अपना वोट मत बांटिए। एकतरफा वोट भाजपा के खिलाफ डालिए। ऐसा पहले कभी चुनाव में नहीं हुआ है। इसका उन्‍हें लाभ नहीं मिलने वाला है। इससे उनके प्रति लोगों में नफरत बढ़ती जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .

ट्रेंडिंग वीडियो