scriptमंदी के बीच आई अच्छी खबर, यूपी के इस शहर को मिले बम्पर आर्डर, जानिए क्या | Exporter happy christmas order from Europe contries | Patrika News

मंदी के बीच आई अच्छी खबर, यूपी के इस शहर को मिले बम्पर आर्डर, जानिए क्या

locationमुरादाबादPublished: Sep 25, 2019 05:20:14 pm

Submitted by:

jai prakash

Highlights

क्रिसमस पर मिले यूरोप देशों से जमकर आर्डर
पीतल के बने आइटम की बढ़ी डिमांड
निर्यातकों को उम्मीद बेहतर होगा कारोबार इस बार

chirsmas.jpg

मुरादाबाद: पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से पहचान रखने वाले मुरादाबाद के पीतल उद्योग के फिर अच्छे दिन आ गये है। यह अच्छे दिन आये हैं ईसाइयों के प्रमुख त्यौहार क्रिसमस को लेकर। जी हां क्रिसमस को लेकर इस बार मुरादाबाद के निर्यातकों को अमेरिका, इंग्लेंड, जर्मनी, ब्राजील, हालेंड, स्पेन, स्वीडन, आस्ट्रेलिया, बेलजियम जैसे बड़े देशों से पीतल के आइटम सप्लाई करने के बहुत बड़े आर्डर मिले हैं। यह आर्डर कैंडल स्टैंड, फ्लावर पॉट, हरीकेन, ट्री लाइट, क्रिसमस बॉल, क्रिसमस बाउल आईटम के हैं। बड़े ऑर्डर मिलने से निर्यातक भी बहुत अधिक उत्साहित है।

तेल की कीमत में लगी आग, एक हफ्ते में इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

आर्डर पूरा करने में जुटे निर्यातक

निर्यातक रात दिन अपनी पीतल फर्मो को चलाकर ऑर्डरों को पूरा कराने मे जुट गये हैं। मिले आर्डर को पूरा कर समय से भेजे जा सके इसको लेकर पीतल कारीगरों से शिफ्टों में कार्य कराया जा रहा है। निर्यातक नीरज गुप्ता कहते हैं कि क्रिसमस आइटम को लेकर विदेशों से मिले ऑर्डर को देखकर नही लगता विश्व में चल रही आर्थिक मंदी का असर मुरादाबाद के पीतल कारोबार पर पड़ने वाला है। इस बार यूरोप और अमेरिका के क्रिसमस उत्पादों के बहुत अच्छे आर्डर मिले है। सभी एक्सपोर्ट फर्मो को रात दिन चलाकर ऑर्डर तैयार कराये जा रहे हैं।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो