मुरादाबाद

Moradabad: दलितों के बाल न काटने का मामला, FIR होते ही बैकफुट पर Barber

मुख्य बातें

अनुसूचित जाति के लोगो के बाल ना काटने की ज़ीद पर अड़े थे
सभी ने अपनी दुकानें खोल दीं हैं
मामले की जांच CO ठाकुरद्वारा व को सोपी गई है

मुरादाबादJul 14, 2019 / 10:20 pm

jai prakash

Moradabad: दलितों के बाल न काटने का मामला, FIR होते ही बैकफुट पर Barber

मुरादाबाद: जनपद के भोजपुर में हजामत पर सियासत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। शनिवार की दोपहर तक सलमानी समुदाय(Barbers) के लोग जहां अनुसूचित जाति (SC-ST) के लोगो के बाल ना काटने की ज़ीद पर अड़े थे। तो वहीं इस मामले में देर रात FIR दर्ज होने के बाद वो ही लोग अब बैकफुट पर आ गये हैं। अब सभी ने अपनी दुकानें खोल दीं हैं और सबके बाल व दाढ़ी बनाने की बात कही है।

एक हाथ कटा होने के बाद भी बंसीलाल लोगों के लिए बने मिसाल, उनकी खुद्दारी जानकर रह जाएंगे दंग

अब सब राजी
ग्राम प्रधान पति गुलाम गौस की माने तो अब किसी को किसी के भी बाल काटने में कोई एतराज़ नही है, तो वहीं मुक़दमे में नामज़द आरोपी इशहाक सलमानी का कहना है कि अब जब सबने बोल दिया है, तो बाल काटे जायेंगें। इशहाक के अनुसार अनुसूचित जाति (SC-ST) के लोगो के बाल काटने के कारण उनकी दुकानों पर मुस्लिम (Muslim) समाज के साथ-साथ ऊंची जाति के हिन्दू भी नही आतें हैं। इस कारण उनके सामने रोटी रोज़ी की समस्या आ जाती है।

NOIDA: 8 साल से नहीं भरी सूनी गोद तो दंपति ने कर लिया 6 साल के मासूम का अपहरण, छह माह पहले ही कर ली थी प्लानिंग

एफआईआर का खौफ
फ़िलहाल इसे FIR का ख़ौफ़ कहें या फ़िर समझौता वार्ता का असर, मुरादाबाद के पीपलसाने में दो दिन से बंद नाई(Barber) की दुकानें शनिवार की देर रात खुल गई हैं, और देर रात तक लोग वहां अपनी हजामत बनवाते नज़र आ रहे हैं।

मस्जिद के इमाम की कथित तौर पर युवकों ने दाढ़ी नोंची, ‘जय श्री राम’ कहने को किया मजबूर

इन धाराओं में मामला दर्ज
फ़िलहाल थाना भोजपुर में अनुसूचित जाति के महेश चंद्रा की तहरीर पर पुलिस ने रियाज़, इशाहक़ व ज़ाहिद के ख़िलाफ़ आईपीसी 504 सहित SC-ST एक्ट की धारा 3(1)za,D 3(1)zc Sc/st act में नामज़द रिपोट दर्ज कर ली है। इस मामले की जांच CO ठाकुरद्वारा विशाल यादव को सोपी गई है।

Home / Moradabad / Moradabad: दलितों के बाल न काटने का मामला, FIR होते ही बैकफुट पर Barber

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.