मुरादाबाद

बिजली का तार परिवार पर कहर बनकर गिरा, दो माह का मासूम और तीन महिलायें झुलसीं

अचानक घर की लाइट तेज हो गयी शार्ट सर्किट हो गया बिजली का तार बैड पर गिर गया। तीनो महिला और बच्चा बिजली के तार से झुलस गए।

मुरादाबादAug 23, 2018 / 09:12 pm

jai prakash

बिजली का तार परिवार पर कहर बनकर गिरा, दो माह का मासूम और तीन महिलायें झुलसीं

मुरादाबाद: शहर के नागफनी थाना क्षेत्र में आज दोपहर उस समय हडकंप मच गया जब एक घर में बिजली का तार शार्ट सर्किट होने की वजह घर में सो रहे परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए। जिसमें तीन महिलायें और एक दो महीने का बच्चा भी शामिल है। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत नाजुक बनी हुई है।

सीएम योगी के दरबार में पहुंचा मामला तो एडीएम के घर पर प्राधिकरण ने चला दिया बुलडोजर

ऐसे हुआ हादसा
थाना क्षेत्र के नवाबपुरा छड़ियों वाले मैदान के पास एक मकान में परिवार की तीन महिलाएं प्रियंका, नंदो बेटी एकता और बहू प्रियंका बैठी थी। बैड पर प्रियंका का दो माह का बेटा अंश भी सो रहा था। तभी अचानक घर की लाइट तेज हो गयी और शार्ट सर्किट हो गया और बिजली का तार बैड पर गिर गया। जिससे तीनो महिला और बच्चा बिजली के तार से झुलस गए। चिंगारी गिरने से बैड में भी आग लग गई। महिलाओं की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मकान में घुसकर चारो को बाहर निकाला और बैड की आग को बुझाया। पड़ोसियों ने आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहा नंदो और अंश की हालत बहुत गंभीर है। नंदो को हाई सेंटर रेफर कर दिया गया है।

माेबाईल चाेरी के आराेप में पूर्व विधायक के गुर्गाें ने युवक काे दाैड़ा-दाैड़ाकर पीटा, हालत गंभीर

पड़ोसियों ने बचाया

जिस समय घर मे शार्ट सर्किट हुआ उस समय घर मे कोई भी पुरुष मौजूद नही था। सब मेहनत मजदूरी करने गए हुए थे। नंदो के रिश्तेदार अजय प्रताप सिंह ने बताया कि घर मे कोई भी पुरुष मौजूद नही था जब हादसा हुआ। बिजली के तारो में आग लगने से जब तार नीचे गिरा तो करेंट से यह लोग झुलस गए। पड़ोसियों की मदद से इनको घर से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बड़ी खबर: यूपी के इस शहर में बदमाशों का नया ड्रेस कोड आया सामने, मचा हड़कंप

शुरू हुई जांच

घटना की सूचना पर पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारीयों ने भी शार्ट सर्किट की वजह की जांच शुरू कर दी है। किसी को भी समझ नही आ रहा कि हादसा इतना भयानक कैसे हो गया। वहीँ मोहल्ले के लोगों के मुताबिक पहले कभी इस तरह की घटना नहीं हुई।

 

 

 

Home / Moradabad / बिजली का तार परिवार पर कहर बनकर गिरा, दो माह का मासूम और तीन महिलायें झुलसीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.