scriptG20 Summit Route has changed due to G-20 conference know this schedule | G20 Summit: जी-20 सम्मेलन के चलते बदल गया है रूट, जान लें ये शेड्यूल | Patrika News

G20 Summit: जी-20 सम्मेलन के चलते बदल गया है रूट, जान लें ये शेड्यूल

locationमुरादाबादPublished: Sep 08, 2023 11:25:19 am

Submitted by:

Mohd Danish

Moradabad News: जी-20 सम्मेलन (G20 Summit) को देखते हुए शुक्रवार से रोडवेज की बसों भी आनंद विहार व सराय काले खा बस अड्डे पर नहीं जाएंगी। दिल्ली की ओर जाने वाली बसों को कौशांबी या साहिबाबाद तक चलाई जाएगी। रेलवे ने पहले ही मुरादाबाद की ओर जाने दिल्ली जाने वाली चार ट्रेनों को आठ सितंबर से दस सितंबर तक निरस्त करने की घोषणा कर चुका है।

G20 Summit: जी-20 सम्मेलन के चलते बदल गया है रूट, जान लें ये शेड्यूल
G20 Summit: जी-20 सम्मेलन के चलते बदल गया है रूट, जान लें ये शेड्यूल
G20 Summit News: जी-20 सम्मेलन के कारण शुक्रवार से रोडवेज की बसों भी आनंद विहार व सराय काले खा बस अड्डे पर नहीं जाएंगी। दिल्ली की ओर जाने वाली बसों को कौशांबी या साहिबाबाद तक चलाई जाएगी। दिल्ली में नौ सितंबर से दस सितंबर तक जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है। इसकी सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। रेलवे ने पहले ही मुरादाबाद की ओर जाने दिल्ली जाने वाली चार ट्रेनों को आठ सितंबर से दस सितंबर तक निरस्त करने की घोषणा कर चुका है। इसके अलावा छह ट्रेनों को नई दिल्ली के बजाय दिल्ली ले जाया जाएगा। पांच ट्रेनों को दिल्ली के पहले स्टेशन पर रोका जाएगा। जिसमें अप व डाउन बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस और दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस को निरस्त कर किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.