script

मिसालः जो काम वर्षों से नहीं कर पाई सरकार, ग्रामीणों ने एक दिन में कर दिखाया

locationमुरादाबादPublished: Jul 12, 2018 03:41:21 pm

ग्रामीणों के हौसले देखर आप भी करेंगे सलाम

raod cunstrution

मिसालः जो काम वर्षों से नहीं कर पाई सरकार, ग्रामीणों ने एक दिन में कर दिखाया

रामपुर। केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार मासवासी कस्बे के लिए यह सब बेकार साबित हुई। गाँव की मेन सड़क में इतने गढ्ढे थे कि ग्रामीणों को समझ नही आता था कि सड़क में गड्ढे हैं, या गड्ढे में सड़क। लेकिन, लोगों की इस बड़ी समस्या को लेकर न तो यहां के जनप्रतिनिधि गंभीर थे और न ही यहां के प्रशासन को। सरकार और प्रशासन की इस अनदेखी के बाद जब गांव के बाशिन्दों की उम्मीद खत्म हो गई तब खुद ही लोगों ने कारसेवा करने का फैसला लिया। इसके बाद लोगों ने एक दिन में ही सड़क के सभी गड्ढे भर दिए।

यह भी पढ़ेंःजंगल राजः पहले 7 वर्ष के बच्चे का किया गया अपहरण, फिर हाथ-पांव और जबान काटकर कर दी गई हत्या

महज़ 12 घंटों में सड़क हो गई गड्ढामुक्त
दरअसल, बुधवार को कस्बा मसवासी के तिर्लोकपुर गांव ने एक बेटी की बारात आनी थी। बारिश के खराब मोशम की बजह से सड़क के गढ्ढों में पानी भरा हुआ था। इसकी वजह से शादी समारोह में आने वाले मेहमानों को दिक्कत न हो, इसलिए गांव वालों ने एक दिन पहले सड़क के गड्ढ़े भरने के लिए कारसेवा करने का फैसला लिया। इसके बाद लोगों ने गड्ढा भरने का मन बनाकर काम शुरू किया। गांव में जिसके पास ट्रैक्टर था, वह ट्रैक्टर ट्रॉली ले आया, जिसके पास कुछ नहीं था। वह अपने साथ फावड़ा लेकर सड़क पर काम करने चला आया। इस दौरान जिससे जिस तरह बना वह कारसेवा में सहयोग करते रहे । शाम तक दर्जनों ट्रैक्टरों और गाँव के लोगों की कारसेवा से पूरी सड़क गढ्ढा मुक्त हो गई।

यह भी पढ़ेंःUP पुलिस का ऐसा क्रूर चेहरा आया सामने, जिसे देखकर कांप जाएगी रूह

लोग बोले-सरकारों का क्या काम

शादी समारोह के लिए इस गाँव के लोगों ने अपने गाँव की सड़क के गड्ढे खुद भर लिए । इस गांव के ग्रामीणों के हौसले देखर सभी की जुबान पर एक ही बात है कि सरकारों का क्या काम है। गुस्साए लोगों का कहना है कि विधानसभा से लेकर देश की पार्लियामेंट में किसानों के हित की बात होती है। उसके गांव की चर्चा होती है। बड़े-बड़े बिल सड़कों के नाम पर पास होती हैं। लेकिन, असल में गांव तक विकास पहुचता ही नहीं है। लोगों का कहना है कि बहुत कम ही विकास गांव तक पहुंचता, बाकी सब कागजों में दब कर रह जाता है।

यह भी पढ़ेंः दूध में मिलाकर हर रोज लेंगे यह चीज तो कभी पास भी नहीं भटकेगा बुढ़ापा

कारसेवा की पुरानी है यहां की परंपरा
आज़ादी से पहले और आजादी के बाद यानी अब तक रामपुर ज़िले में कारसेवा की एक मिसाल हमेशा देखने को मिलती रही है। इसी ज़िले के संत बाबा ने बिलासपुर तहसील में एक नहीं,बल्कि दर्जनों पुल उस वक़्त लाखों की रकम से बनाये गए थे। इलाकाई लोग उस बाबा का साथ देते थे ओर कारसेवा में जुट जाते थे। आज भी उनके बनाये हुए पुल खराब नहीं हुए हैं। इलाकाई लोग आज भी इन पुलों का इस्तेमाल कर रहें हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो