मुरादाबाद के डॉक्टरों ने भी बच्चे की गंभीर हालत देखकर मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गीदड़ों ने बच्चे के मुंह और अन्य जगहों पर बुरी तरह से नोचा है। बच्चे की हालत नाजुक बनी है। सोमवार को थाना क्षेत्र मोहनपुर के रहने वाले धर्मवीर का आठ साल का बच्चा शिव अपने दोस्तों के साथ गांव से बाहर खेतों पर खेलने चला गया। खेत पर जाते समय सड़क पर घूम रहे गीदड़ों के झुंड ने बच्चे पर हमला कर दिया।
परिजनों ने बताया कि घटना देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने आदमखोर गीदड़ों को भगाने के कोशिश की, लेकिन वह उन पर भी हमलावर हो गए। बमुश्किल लोगों ने डंडों की मदद से गीदड़ों को भगाया, लेकिन तब तक गीदड़ शिव का मुंह बुरी तरह नोच चुके थे, उसके मुंह और गर्दन पर भी हमलाकर जख्मी कर दिया। लोगों की मदद से बच्चे को उसके घर ले जाया गया, जिसके बाद परिजन आनन-फानन में लहूलुहान हालत में कुंदरकी के सरकारी अस्पताल में ले आए। यहां घायल बच्चे को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया गया।