मुरादाबाद

GST काउंसिल की मीटिंग के बाद भी नहीं मिला इस उद्योग को कोई लाभ, जानें एक्सपर्ट की राय…

GST काउंसिल की 22 वीं बैठक के बाद भी पीतल उद्योग के व्यापारी हैं नाराज, जानें क्या है वजह

मुरादाबादOct 08, 2017 / 11:21 am

pallavi kumari

gst meeting

मुरादाबाद. GST काउंसिल की 22 वीं बैठक के बाद जो राहत दी गई है उससे पीतल उद्योग को लाभ नहीं मिला है। जो लाभ मिले भी हैं उनसे निर्यातकों को कुछ ख़ास प्रोफिट नहीं होगा। बैंक गारंटी और रिवर्स चार्ज खत्म करने को निर्यातक ऊंट के मुहं में जीरे की तरह देख रहे हैं। महानगर के वरिष्ठ सी ए अभिनव अग्रवाल के मुताबिक इस बार जो GST काउंसिल ने राहत दी है, उसका लाभ सिर्फ उन्हें मिलेगा जिन्होंने आईजीएसटी फाइल किया है। लेकिन मुरादाबाद में बहुत कम निर्यातक ही जो इसे फाइल करते हैं। इसलिए उन्हें लाभ नहीं मिल पाएगा। ज्यादातर ऐसे भी हैं जिन्हें लाभ नहीं मिल पाएगा। इसमें उनकी कैपिटल मनी जैसे फंसी ही रहेगी। जिसकी वजह है सरकार ने जो छूट दी है वो 31 मार्च 2018 तक ही है।
यह भी पढ़ें
प्रदेश को टाॅपर्स देने वाले स्कूल के एक छात्र के बैग से मिला तमंचा, पुलिस ने भेजा जेल

सी ए अभिनव अग्रवाल के मुताबिक पीतल उद्योग को जिसकी जरुरत थी वो सरकार से उन्हें नहीं मिला। इसलिए इसका नकारात्मक असर भी इस इंडस्ट्री पर देखने को मिल सकता है। उनके मुताबिक इससे अन्य छोटे जो व्यापारी हैं चाहे वो किसी भी ट्रेड के हों जिनक एक करोड़ या उससे कम का टर्न ओवर है। उन्हें इस छूट का लाभ जरुर मिलेगा। साथ ही अब जीएसटी तिमाही फाइल करने से भी व्यापारी को राहत मिलेगी। अभी ऐसा करना थोड़ा मुश्किल हो रहा था, क्योंकि सरकार का GST पोर्टल भी सही ढंग से काम नहीं कर पा रहा था। छोटे व्यापरियों के लिए छूट फायदेमंद है लेकिन इसका फायदा उन्हें तब ही मिलेगा जब वो समय सीमा के भीतर काम करते हैं। उन्होंने एक और महत्वपूर्ण बात बताई कि काउंसिल ने जो राहत की बात कही है वो कब से लागू होगी इसकी कोई डेट अभी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें
नोएडा: जब शिल्प महोत्सव में स्टेज से अचानक आने लगी पीएम मोदी की आवाज


 

कुल मिलाकर देखें तो पीएम मोदी के वादे के बाद भी GST काउंसिल से मुरादाबाद के पीतल उद्योग को कोई संजीवनी नहीं मिली है। जो लगातार गिरावट की ओर जा रही है। निर्यातक इसे बेहद निराशाजनक बता रहे हैं। उनकी मानें तो वो पहले भी चाइना से मुकाबले में पिछड़ रहे थे। अब GST से उन्हें और नुकसान हो रहा है।

Home / Moradabad / GST काउंसिल की मीटिंग के बाद भी नहीं मिला इस उद्योग को कोई लाभ, जानें एक्सपर्ट की राय…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.