मुरादाबाद

IRCTC : रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में उठाएं वाई-फाई का लाभ, ऐसे करें फोन कनेक्ट

सरकार ने लोगों को सहुलियत दी है। जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर कोई भी आसानी से फ्री वाई-फाई का लाभ उठा सकता है।

मुरादाबादJun 06, 2018 / 04:22 pm

Rahul Chauhan

IRCTC : रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में उठाएं वाई-फाई का लाभ, ऐसे करें फोन कनेक्ट

मुरादाबाद। आज के डिजिटल दौर में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। कई लोगों के लिए अपने स्मार्टफोन और खासकर सोशल मीडिया पर समय बिताना आदत सी बन गई है। फिर चाहे घर में बैठे हो या ट्रेन में सफर कर रहे हों, हर कोई अपने फोन में व्यस्थ दिख जाएगा।
यह भी पढ़ें
मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, अगले 24 घंटे में यूपी के इन जिलों में आ सकता है भयकंर तूफान

वहीं अक्सर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर भी यह देखा जाता है कि लोग ट्रेन का इंतजार करते हुए अपने फोन में ही लगे रहते हैं। अब जरा सोचिए, अगर प्लेटफोर्म पर ट्रेन का इंतजार करते हुए मुफ्त का वाई-फाई मिल जाए तो। दरअसल, अब सरकार की ओर से लोगों को फ्री वाई-फाई सहूलियत दी है।
यह भी पढ़ें
5 हजार साल पुरानी कब्र खुदी तो शव की जगह निकली ऐसी चीज, देखकर इतिहासकार भी रह गए दंग

RAIL
जिसके चलते अब लोग मुफ्त में वाई-फाई इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यह सुविधा अब रेलवे स्टेशनों पर भी शुरु कर दी गई है। गूगल और रेलटेल द्वारा मिलकर रेलवायर नाम से शुरु की गई फ्री वाई-फाई की सुविधा के बारे में अभी तक काफी लोगों को पता नहीं है।
यह भी पढ़ें
‘मैं, मेरा पति और वो’, बस फिर युवक ने अपनी जवान बेटी को…

rail
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में कैसे वाई-फाई चला सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स द्वारा अपने फोन से फ्री वाई-फाई कनेक्ट कर सकते हैं।
-अपने फोन की वाई-फाई सेटिंग्स में जाएं और रेलवायर नेटवर्क (Railwire Network) स्लेक्ट करें।

-फिर आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा। इसमें आप अपना फोन नंबर डालें और ‘RECEIVE SMS’ पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिले में मिला 5 हजार साल पुराना कुछ ऐसा, जिससे खुल जाएगा महाभारत काल का राज!

rail
-अब आपके फोन पर मैसेज के जरिए एक 4 डिजिट का ओटीपी कोड आएगा। इस कोड को आप एंटर कर ‘DONE’ पर क्लिक कर दें।

-इतना करते ही अब आप ऑनलाइन हो जाएंगे और फ्री वाई-फाई का फायदा उठा सकेंगे। वहीं रेलवे द्वारा शुरु किया गया वाईफाई हाई स्पीड होने के चलते आप गाने और फिल्में व गेम्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
-बता दें कि देश में रेलवायर यानी आईआरसीटी के फ्री वाई-फाई की सुविधा अभी तक 380 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध हो चुकी है। इन सभी स्टेशनों पर आप इसका फायदा उठा सकते हैं।

Home / Moradabad / IRCTC : रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में उठाएं वाई-फाई का लाभ, ऐसे करें फोन कनेक्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.